अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान भले ही अपनी फिल्म देशद्रोही को अच्छे रिव्यू दिलाने में कामयाब नहीं रहे हों, मगर वो स्वघोषित क्रिटिक बनकर दूसरी फिल्मों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे को बेहद नेगेटिव रिव्यू दिया है जिसके बाद एक्टर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। राधे से पहले भी कई बार केआरके बॉलीवुड फिल्मों को अजीबो-गरीब रिव्यू दे चुके हैं। आइए जानते हैं कैसे हैं उनके रिव्यू-
सरबजीत
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सरबजीत में ऐश्वर्या राय, रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा लीड किरदारों में नजर आए थे। फिल्म रिलीज के बाद केआरके ने इस फिल्म को ऐश्वर्या राय की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बताई थी। उन्होंने लिखा, सरबजीत ऐश्वर्या के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। मुझे यकीन है कि अब कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेने की हिम्मत नहीं करेगा। हालांकि फिल्म देखने से पहले केआरके ने इसे पॉजिटिव रिव्यू दिया था। उन्होंने लिखा था, ये फिल्म एक बड़ी हिट होगी क्योंकि मेकर्स ने पाकिस्तान को गाली देने की हिम्मत की है। भारतीय दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आएगी।
2.0
अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैकसन स्टारर फिल्म 2.0 को केआरके ने कचरा बताया था। उन्होंने लिखा, ये मेरी देखी हुई सबसे घटिया और वाहियात फिल्म है। ये फिल्म पैसे और एनर्जी की बर्बादी है जिसके लिए मैं इसे 0 स्टार दूंगा। ये फिल्म 600 करोड़ रुपए का नुकसान है। कई लोगों ने मुझसे ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और 2.0 की तुलना करने को कहा है। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि इस फिल्म के मुकाबले ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, शोले फिल्म जैसी महान है।
मोहनजोदड़ो
राधे से पहले केआरके मोहनजोदड़ो फिल्म का घटिया रिव्यू करके विवादों में फंस चुके हैं। उन्होंने फिल्म के साथ मेकर्स के लिए भी काफी अपमानजनक बातें लिखी थीं जिससे कई सेलेब्स ने उनके खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई थी। केआरके ने लिखा था, मेरे द्वारा देखी गई मोहनजोदड़ो अब तक की सबसे घटिया फिल्म है। मैं इस कचरे को माइनस 5 रेटिंग दूंगा। डायरेक्टर आशुतोष को इस मजाक के लिए फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। मैं चैलेंज करता हूं कि कोई भी व्यक्ति डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर को गाली दिए बिना फिल्म नहीं देख सकता। अगर कोई बिना गाली दिए फिल्म देखेगा तो मैं उसे 5 हजार रुपए दूंगा। इसके अलावा भी केआरके ने फिल्म के लिए बेहद अपमानजनक बातें लिखी थीं।
साहो
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो को केआरके ने टॉर्चर बताया था। उन्होंने लिखा, मैंने साहो फिल्म देखते हुए 3 घंटे का इतना टॉर्चर झेला है कि अब मैं रिव्यू के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने की हालत में नहीं हूं। इस फिल्म को इतिहास की सबसे घटिया फिल्म के रूप में हॉलीवुड के म्यूजियम में रखना चाहिए। स्क्रिप्ट राइटर को चुनौती देनी चाहिए कि जो भी अगले 100 सालों में इस फिल्म की कहानी को समझेगा उसे 2000 करोड़ रुपए मिलेंगे।
छिछोरे
जहां एक तरफ छिछोरे फिल्म ने कई अवॉर्ड और लोगों की तारीफें हासिल की वहीं कमाल राशिद खान को ये फिल्म जरा भी पसंद नहीं आई। उन्होंने फिल्म को एक स्टार देते हुए लिखा, एडिटर इस वाहियात फिल्म का रिव्यू अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। ये पूरी तरह से सिरदर्द और टॉर्चर है। अगर आप अपना समय बर्बाद करना चाहते हैं तो फिल्म देख लीजिए। फिल्म के लिए दो ही शब्द हैं, आ थू। ये लिखना भूल गया कि नितीश कुमार साहब, इतने गंदे डायलॉग रखने से पहले एक बार अपनी उम्र का लिहाज कर लिया होता। छिछोरे जैसी गंदी फिल्म बनाने के लिए हिंदुस्तान की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।










































