लालबर्रा मुख्यालय से सटी ग्राम रामजीटोला में श्री बालाजी पट समिति के तत्वाधान में २६ मार्च से जारी दो दिवसीय विशाल बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता का २७ मार्च को फाइनल दौड़ के साथ समारोहपूर्वक समापन किया गया।
आयोजित बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता में बालाघाट जिले सहित अन्य रा’यों की बैलजोडिय़ों ने भाग लिया जिसमें नील खैरी की बैलजोड़ी प्रथम स्थान पर रही और बैलजोड़ी मालिक ललित लिल्हारे को अतिथियों के हस्ते प्रथम पुरस्कार १७००० रूपये दिया गया इसी तरह दूसरे नंबर की नंदलेसरा की बैलजोड़ी को १४००० रूपये इस तरह अन्य बैलजोडिय़ों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार वितरण किया गया और आयोजित बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता में क्षेत्रीयजनों ने पहुंचकर पट प्रतियोगिता का लुप्त उठाये।