लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चरेगांव चौकी के लवेरी आमाखोली जंगल में रामपायली पुलिस ने जमीन के अंदर दफन एक युवक का शव बरामद किया है।जिसकी पहचान रामपायली निवासी 25 वर्षीय विशाल पिता गोपीचंद खोब्रागड़े के रूप में की गई है। जिसके शव को बरामद कर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है वहीं इस पूरे मामले की जांच रामपायली पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
शादी में नागपुर जाने 1 माह पूर्व घर से निकला था विशाल
बताया जा रहा है कि मृतक युवक विशाल खोब्रागड़े 25 जनवरी से ही गायब था ।जिसकी अज्ञात कारणों के चलते हत्या कर कुछ युवकों ने उसके शव को चरेगांव चौकी के लवेरी गाँव मोगली ढाबा से 100 मीटर अंदर आमा खोली जंगल में जमीन में दफन कर दिया था । जिसके शव को रामपायली पुलिस ने बरामद किया है।
तीन युवकों को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर रामपायली पुलिस की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि हत्या के इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस ने जिन लोगों को अभिरक्षा में लिया है उन्होंने हत्या की बात स्वीकार भी की है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से युवक विशाल की हत्या कर, उसे लवेरी आमाखोली के जंगल ले जाकर शव को जमीन के अंदर दफन किया गया था। वही इस हत्याकांड वाले मामले में 5-6 युवकों के शामिल होने की जानकारी भी सूत्रों द्वारा दी गई है। हालाकी पुलिस ने शक के आधार पर किन 3 युवकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की है। उनके नामों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। वही इस पूछताछ में अब तक क्या खुलासे हुए हैं इसकी कोई भी जानकारी सूत्रों द्वारा नहीं दी गई है ।
चार-पांच युवकों के साथ निकला था -विशाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपायली निवासी विशाल बीएससी की पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार था। जो वाहन चलाने का हुनर भी जानता था। जानकारी के अनुसार विशाल 25 जनवरी को नागपुर में अपने दोस्त की बहन की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि युवक विशाल 4-5 युवकों के साथ कहीं गया था। जो दोबारा घर लौट कर वापस नहीं आया। जिसके कुछ दिनों बाद युवक विशाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने थाना रामपायली में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जिसका शव आज गुरुवार को लवेरी आमा खोली के जंगल में जमीन के अंदर दफन किया हुआ बरामद किया गया है
टी-शर्ट और हाथ में पहने स्टील के कंगन से हुई शव की शिनाख्त
बताया जा रहा है कि पुलिस की अभिरक्षा पूछताछ के दौरान किसी युवक ने विशाल खोब्रागडे की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की थी। जिसने विशाल का शव लवेरी आमाखोली जंगल में दफन होने की बात कुबूली थी। जिसकी निशानदेही पर रामपायली पुलिस युक्त जंगल पहुंची। जहां उसने जमीन के अंदर दफन शव को बाहर निकाला । जिसकी सूचना उन्होंने मृतक के परिजनों को दी। जहां मौके पर पहुंची मृतक की मां और उनके अन्य परिजनों ने मृतक विशाल के टीशर्ट और हाथ में स्टील के चूड़ी नुमा कड़े से शव की पहचान विशाल खोब्रागडे के रूप में की।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने लगाया हत्यारों का सुराग
बताया जा रहा है कि रामपायली पुलिस को मुखबिर से जानकारी लगी थी कि करीब 1 माह पूर्व गुम हुए युवक विशाल की किसी ने हत्या कर दी है । जिस पर पुलिस ने 03 युवकों को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की। जिस पर एक युवक ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। जिन्होंने युवक विशाल की हत्या कर उसे जंगल में दफनाए जाने की बात स्वीकार की। जिसकी जानकारी मिलते ही संदेह के आधार पर पकड़ाए युवकों की निशानदेही पर रामपायली पुलिस ने चरेगांव के मोगली ढाबा से 100 मीटर अंदर लवेरी आमा खोली जंगल पहुंची। जहां करीब 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर वहां दफन लाश को बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त होते ही शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया है ।
मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगल के भीतर दफनाए गए शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए ,वही पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी कर जा फौ 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया । जहां आवश्यक कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि किन युवकों ने विशाल की हत्या, किस वजह से की थी । इस हत्याकांड में कुल कितने और कौन-कौन शामिल है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि इस हत्याकांड में लिप्त मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। वही खबर लिखे जाने तक सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर की रामपायली पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई थी ।
वरिष्ठ अधिकारी जल्द कर सकते हैं हत्याकांड का खुलासा
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की वास्तविकता क्या है? युवक की हत्या कर कब दफनाई गई? इस घटना में कितने लोग संलिप्त है? और कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया? पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस मामले मंे पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है, वहीं पुलिस ने यह जरूर स्वीकार किया है कि युवक की हत्या हुई है। सूत्रों की मानें तो लापता युवक की हत्या किये जाने की जानकारी भी पुलिस को आरोपियों से पता चली है, जिनकी जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने शव बरामद किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गये है और आज या कल में पुलिस इसका खुलासा कर सकती है। हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को दफन कर दिये जाने के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस के मामले के खुलासे के बाद ही इसका पता चलेगा। वही सूत्र यह भी बताते हैं कि इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।