रामपायली मार्ग की नल जल योजना की पाईप लाईन लीकेज

0

वारासिवनी से रामपायली मार्ग नहर के ठीक बगल से निकली नल जल योजना की पाईप लाईन लीकेज होने की वजह से कई घरो मे पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। हालांकि नगर पालिका का अमला इस पाईप लाईन को दुरूस्त करने का प्रयास कर रहा है। जिसकी वजह से जिस स्थान से यह पाईप लाईन निकली है उस स्थान पर नपा अमले ने गड्डा खोद दिया है। जिसकी वजह से आवागमन मे काफी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इस संबंध मे पद्मेश को जानकारी देते हुये नूकचंद सरोदे ने बताया कि वे इस मार्ग पर व्यवसाय करते है। मगर उनकी दुकान के ठीक सामने नगर पालिका की पाईप लाईन फूटने की वजह से आगे पानी की सप्लाई नही हो रही है। वही यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसके पूर्व भी तीन बार नपा ने यह कार्य इसी स्थल पर किया है। मगर वे चाहते है कि इस मर्तबा नगर पालिका पूरा पक्का स्थाई कार्य करे ताकि हम लोगो को व आगे रहने वाले लोगो को पानी मिल सके वही यातायात पर प्रभाव न पड़े। क्योकि यह अंर्तराज्जीय मार्ग है नपा द्वारा गड्डा खोदने की वजह से बार बार जाम की स्थिति बन रही है। इसी तरह इमरेश शेंडे ने पद्मेश को बताया कि यह कार्य कुछ दिनो से किया जा रहा है। गड्डा तो नगर पालिका ने खोद दिया है मगर पानी लाईन ठीक नही हुई है। जिसकी वजह से रामपायली मार्ग के लोगो को पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। वही आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। हम चाहते है कि नगर पालिका शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण करे ताकि पानी की सप्लाई भी हो सके वही लोगो को किसी प्रकार की आवागमन मे कोई दिक्कत न हो।
इनका कहना है –
जब इस मामले मे दूरभाष पर नगर पालिका सीएमओ सुश्री दिशा डहेरिया से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। नल जल योजना के लीकेज को सुधारने के लिये हमारा अमला गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। रही बात आवागमन मे दिक्कत की तो हम खेद प्रकट करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here