लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के मोक्षधाम पहुंच मार्ग खराब हो चुकी है एवं जगह-जगह गड्डे होने के साथ ही पानी निकासी के लिए नाली नही होने के कारण निवासरत लोगों के घरों का गंदा पानी रोड़ में जमा हो रहा है। जिसके कारण आवागमन करने वाले एवं अंतिम संस्कार करने जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सडक़ की स्थिति बेहद खराब होने एवं गंदा पानी जमा होने के कारण अब अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगों ने भी रास्ता बदलकर एसबीआई बैंक की ओर से शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम पहुंच रहे है। जबकि ६ माह पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ एवं अवसंरचना योजना से मानपुर मोक्षधाम पहुंच मार्ग निर्माण के लिए ५ लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मानपुर को बनाया गया है परन्तु सडक़ निर्माण स्वीकृत होने एवं राशि आने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है जिससे ग्रामीणजनों एवं राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि इस मोक्षधाम पहुंच मार्ग पर खाद का गोदाम है साथ ही बस स्टैण्ड हाईवे रोड़ पर बार-बार ट्राफिक होने के कारण आने-जाने वाले भी इसी बार से आना-जाना अधिक करते है परन्तु सडक़ खराब होने एवं रोड़ के बीच में निवासरत लोगों के घरों का गंदा पानी जमा होने एवं मोक्षधाम के आसपास गंदगी होने के कारण मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने जाने वाले व आवागमन करने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु पंचायत के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और सडक़ निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण नही होने से राहगीरों एवं ग्रामीणों में पंचायत के प्रति आक्रोश व्याप्त है। राहगीरों एवं ग्रामीणजनों ने ग्राम पंचायत मानपुर से मोक्षधाम पहुंच मार्ग का जल्द निर्माण करवाने की मांग की है।
आपको बता दें कि सर्राठी नदी के समीप ग्राम पंचायत मानपुर का मोक्षधाम बना हुआ है। वहीं वर्ष २०१८ में १४ वां वित्त से करीब १४ लाख रूपयों की लागत से मोक्षधाम में शेड निर्माण, शोक सभागृह बाउण्ड्रीवाल व जलकुण्ड का निर्माण किया गया है और इस मोक्षधाम में तीन ग्राम पंचायत पांढरवानी, मानपुर, पनबिहरी के ग्रामीणों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता है। साथ ही यह मोक्षधाम मानपुर पंचायत के कार्य क्षेत्र में आता है परन्तु मोक्षधाम पहुंच मार्ग का खस्ताहाल होने के साथ ही खराब हो चुकी है एवं निवासरत लोगों के घरों का गंदा पानी भी रोड़ में ही जमा हो रहा है। वहीं इस मार्ग में खाद का गोदाम, कृषि कार्यालय एवं पशु चिकित्सालय भी स्थित है जहां किसान बड़ी संख्या में खाद, बीज एवं पशुओं का उपचार करवाने इसी खस्ताहाल मार्ग से जाते है। साथ यह मार्ग गोदाम होते हुए भारतीय स्टेट बैंक की ओर भी निकलती है और इस मार्ग से निवासरत लोगों के साथ ही ग्रामीणजन भी आना-जाना करते है। सडक़ खराब होने से आने-जाने वाले ग्रामीण, किसान, अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लंबे समय से मानपुर मोक्षधाम पहुंच मार्ग का निर्माण करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही है और पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन को भी सडक़ की समस्या से अवगत करवाया गया था। जिसके बाद पूर्व सांसद डॉ. बिसेन ने ग्रामीणों की मांग पर मोक्षधाम पहुंच मार्ग निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ अवसंरचना योजना के तहत ५ लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवाई थी। जिसकी कुछ राशि ग्राम पंचायत मानपुर को मिल चुकी है लेकिन अब तक पंचायत के द्वारा सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है। जिससे ग्रामीणजनों में ग्राम पंचायत मानपुर एवं प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं ग्राम पंचायत मानपुर का कहना है कि मार्च २०२४ में मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ अवसंरचना योजना के तहत ५ लाख रूपये की राशि मोक्षधाम पहुंच मार्ग करीब २७० मीटर की सडक़ निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है और दो किस्तों में ५०-५० हजार रूपये कुल १ लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है, शेष राशि नही आई है। जिसके कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नही कर पाये है, पुरी राशि शासन से मिलने के बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही जा रही है। वहीं ग्रामीणजन एवं राहगीरों ने जल्द सडक़ एवं पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाने की मांग ग्राम पंचायत मानपुर से की है नही तो आंदोलन करने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दी है।