एशले गार्डनर की नाबाद अर्धशतकीय पारी 52 रनों की सहायता से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप ए के पहले ही मैच में भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शेफाली वर्मा 48 और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी 52 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन बनाये। इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 19 ओवर में ही सात विकेट पर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ख्रराब रही पर गार्डनर ने मैदान में उतरते ही बाजी पलटते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। गार्डनर ने अपनी आक्रामक पारी में नौ चौके लगाकर नाबाद 52 रन बनाये। इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने 37 रन बनाये।
इससे पहले भारतीय पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंद पर 52 जबकि शेफाली वर्मा ने 33 गेंद पर 48 रन बनाए। राष्ट्रमण्डल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इस तरह से हरमनप्रीत अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 17 गेंद पर 24 रन बनाए। यास्तिका भाटिया नंबर-3 पर उतरीं और 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से शेफाली ने 33 गेंद पर 48 रन बनाये। जेमिमा रोड्रिग्ज 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुईं। एक समय भारतीय टीम दबाव में थी पर हरमनप्रीत ने रनों का सिलसिला बनाये रखा। उन्होंने 34 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से बाएं हाथ की स्पिन जेस जोनासेन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। मेगन शट ने 2 विकेट लिए।










































