11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भोपाल के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए।11 वी वाहिनी के क्षेत्रिय प्रतिक्रिया बल भोपाल मध्यप्रदेश में मनाया गया। सभी लोगों को पर्यावरण के संदर्भ में जागरूक करना और प्रकृति को सुरक्षित रखने, के संदर्भ में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा करना साथ ही साथ सकारात्मक सार्वजनिक गतिविधियां व लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया गया जिसमे भोपाल के कई जगहों में वृक्षारोपण किया गया । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम कमांडर निरीक्षक राम कुमार मालवीय ने बताया कि वृक्षारोपण सभी को करना चाहिए एवं सभी प्रकार की हरियाली वाली गतिविधियों एवं सुन्दरता को बनाए रखने के लिए लिए एक साथ कार्य करने की एक पहल है। हमें पूरे सालभर कार्यक्रम के उद्देश्यों को अपने ध्यान में रखना चाहिए और उन्हें वृक्षारोपण के माध्यम से आसपास के वातावरण को सुन्दर बनाने और हम सभी प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखने के लिए हम सभी जिम्मेदार है। जिससे प्रकृति की सुंदरता हमेशा बनी रहे।
पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने, पर्यावरण बचाये, जीवन बचाएं
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए पर्यावरण बचाकर ही हम जीवन बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सेफ्टी अफसर रतन लाल मीणा , विजय कुमार , ठाकर चंद, रामबहादुर सिंह व रेस्क्यूर, धर्म सिंह धामी , अश्वनी कुमार, विजय कुमार, हृदया नंद तिवारी, जितेंद्र कुमार, पृथ्वी पाल मुकेश जाट आदि मौजूद थे।