राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया जेल भरो आंदोलन !

0

ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराने, नए 3 कृषि कानूनों को लोकसभा व राज्यसभा से रद्द करने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने या फिर ईवीएम के साथ लगी पेपर ट्रेलर मशीन से निकलने वाली पर्ची का 100 प्रतिशत मिलान कराने की प्रमुख मांग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा द्वारा जेल भरो आंदोलन किया गया

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों ने तहसीलदार रामबाबू देवांगन को अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी सभी मांगे पूरी किए जाने की गुहार लगाई वहीं उन्होंने जेल भरो आंदोलन के तहत रैली निकालकर कोतवाली थाना में बारिश पदाधिकारियों ने अपनी गिरफ्तारी दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने जेल भरो आंदोलन में शामिल पदाधिकारियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया जहां देर शाम गिरफ्तार किए गए पदाधिकारियों को जमानत पर रिहा किया गया ।

जेल भरो आंदोलन में शामिल राष्ट्रीय पिछड़ा ओबीसी मोर्चा में शामिल पदाधिकारियों ने इसके बाद भी मांगे पूरी नही होने पर 10 दिसंबर को भारत बंद किए जाने का ऐलान किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जेल भरो आंदोलन किया है। वही ज्ञापन सौंपा है जिसके तहत 22 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी है जिन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर देर शाम संबंधित न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here