महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया है जिसको लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कुपोषण से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है जिसको लेकर कलेक्ट्रेट में भी महिला बाल विकास विभाग के द्वारा काफी कार्यक्रम आयोजित कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभाग के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इन सभी कार्यक्रमों को लेकर बैहर विधायक संजय उईके ने सवाल खड़े किए हैं विधायक श्री उईके ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कुपोषण को दूर किए जाने को लेकर शासन स्तर पर जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी मॉनिटरिंग ना होने के कारण योजनाओं के नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं
वही नगर स्तर पर राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाए जाने के संदर्भ में उनका कहना है कि बालाघाट में बुलाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने से काम नहीं चलेगा इसके लिए शासन स्तर पर एक अलग योजना बनाने की जरूरत है।