वारासिवनी(पदमेश न्यूज़)। नगर के श्री राम मंदिर स्थित सभा कक्ष में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता आरएसएस विभाग संघचालक श्रीरंग देवरस सीएम राइज प्राचार्य हुमराज पटेल सहित अन्य लोगों के आतिथ्य में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जानो के द्वारा भारत माता स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मां शारदा और गणेश वंदना करने के बाद सभी को तिलक वंदन कर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई इस राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में पांच विद्यालय कैरियर स्कूल सीएम राइज वारासिवनी केशव इंग्लिश स्कूल सीएम राइज स्कूल लेंडेझरी एवं इंदिरा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। जिन्होंने मंच पर समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई जिसमें उनके द्वारा राष्ट्रीय भावना और धर्म के प्रति प्रेरित करने वाले गीतों का मनमोहन तरीके से प्रस्तुत किया गया। जहां जज के रूप में कुमारी रिया शर्मा श्रीमती उषा खारपाटे वर एवं विमल पंचेश्वर के द्वारा समस्त प्रस्तुतियां का बारीकी से अध्ययन कर उन्हें अंक दिए गए। जिसके आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। यह राष्ट्रीय समूह ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केशव इंग्लिश स्कूल द्वितीय स्थान सीएम राइज वारासिवनी तृतीय स्थान केरियर हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सीएम राइज लेंडेझरी और इंदिरा गांधी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार का वितरण उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुए श्रीरंग देवरस ने कहा कि भारत विकास परिषद और संस्कार भारती के काम एक जैसे है दोनों में बहुत से लोग हैं। यह जो कार्यक्रम भारत विकास परिषद ने किया है वह समाज पर उपकार मानता हूं कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम किया। वर्तमान में कौन इन गीतों को गुनगुनाते हैं नए गाने लोगों के द्वारा गाये जाते हैं परंतु ऐसे गीतों को प्रचारित कर युवाओं को प्रेरित कर प्रतियोगिता के माध्यम से एकत्रित करना बहुत बड़ी बात है। संगठन सम्माननीय धानी और प्रबुद्ध सभी प्रकार के व्यक्ति होते हैं फिर भी देखने में आता है फिर भी प्रबुद्ध लोगों में काफी गिरावट देखने मिलती है। जिसका परिणाम जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए जाते हैं। परंतु यहां देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने का काम किया जा रहा है गीतों से परिवर्तन आता है शब्दों में शक्ति होती है लय में शक्ति होती है कविता और गीत में बहुत ताकत होती है। यह हम सबको समझना पड़ेगा क्योंकि जिस नाम को हम बोलते हैं उसका प्रभाव भी पड़ता है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी सदस्य छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।