राहुल द्रविड़ ने मारा ‘सिराज-चहल’ वाला दाव, बयान सुनकर विराट की बेंगलुरु टीम गम में डूब गई होगी

0

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान लगभग प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है। टीम को इस सीजन में अब तक खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत मिली है। राजस्थान की टीम इस सीजन का अपना 9वां मैच आरसीबी के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी। राजस्थान के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। क्योंकि यहां अगर टीम को हार मिलती है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ में पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की सबसे बड़ी चिंता ये है कि वह इस सीजन वह अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं पाई है। खास कौर से आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया जो कभी इसी टीम का हिस्सा रहे थे। इसमें मुख्य रूप से मोहम्मद सिराज और केएल राहुल के प्रदर्शन को देखा जा रहा है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले आरसीबी के मजे लिए हैं।

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या उनकी टीम में कोई पुराना आरसीबी का खिलाड़ी है जिसमें सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सके। दरअसल द्रविड़ ने मजाक में ही आरसीबी को चिढ़ाने का काम कर दिया। बता दें कि इस सीजन आरसीबी रिटर्न को लेकर टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा इसलिए है कि एक तो चिन्नास्वामी में आरसीबी को इस बार जीत नहीं मिल पाई है। दूसरा ये कि आरसीबी के खिलाफ उसके घर में उन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जो पहले इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here