रिटेल कारोबार से जून तिमाही में कमाई 123% बढ़कर 962 करोड़ रुपए हुई, 123 नए स्टोर भी खोले

0

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट अप्रैल से जून के दौरान 12,273 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 13,233 करोड़ रुपए था। वहीं मार्च तिमाही का प्रॉफिट 12,430 करोड़ रहा था। रेवेन्यू की बात करें तो यह 58.2% बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

रिटेल बिजनेस का मुनाफा 123% बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का रिटेल बिजनेस से मुनाफा पिछले साल के 431 करोड़ रुपए से 123.2% बढ़कर 962 करोड़ हो गया है। इसी तरह कैश प्रॉफिट भी 76.3% बढ़कर जून तिमाही में 1,400 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में 123 नए स्टोर खोले। इस लिहाज से कुल स्टोर्स की संख्या अब 12,803 हो गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सख्त पाबंदियों से रिटेल बिजनेस पर बुरा असर पड़ा। हालांकि, हमारा फोकस जरूरतों वाले आइटम की ऑफलाइन और ऑनलाइन सप्लाई पर है, जिसमें फूड, ग्रॉसरी, हेल्थ एंड हायजिन प्रोडक्ट पर है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश छोटे दुकानदारों और ग्राहकों के साथ डिजिटल इंगेजमेंट पर है। इससे ग्रोथ का नया मॉडल बनेगा।

रिलायंस रिटेल के हाथ जस्ट डायल की कमान
रिलायंस रिटेल ने डिजिटल सर्विस कंपनी जस्ट डायल को खरीद लिया है। कंपनी ने ये डील 3,497 करोड़ रुपए में की है। इससे रिलायंस को जस्ट डायल में 41% हिस्सेदारी मिली है। अतिरिक्त 26% हिस्से के लिए कंपनी ओपन ऑफर लाएगी। नई डील से रिलायंस रिटेल से जुड़े कारोबारियों और MSMEs को अपना बिजनेस मजबूत करने में मदद मिलेगी।

रिटेल बिजनेस की आय 19% बढ़ी
रिलायंस रिटेल को ऑपरेशन से आने वाला आय सालाना आधार पर 19% बढ़कर 33,566 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल जून तिमाही में 28,197 करोड़ रुपए रहा था। एबीटा भी 79.9% बढ़ा है। यह जून तिमाही में 1,941 करोड़ रुपए रहा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here