रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 48वीं AGM की तारीख का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी किया निर्धारित

0

RIL 48th AGM Date : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), भारत के प्रमुख बिजनेस ग्रुप्स में से एक है। अपनी 48वीं वार्षिक आम सभा यानी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की तारीख का आधिकारिक रूप से घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि यह AGM शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों के जरिए आयोजित की जाएगी। यह आयोजन कंपनी एक्ट और SEBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

इसके अलावा, कंपनी ने 14 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है ताकि उस दिन कंपनी के वह सदस्य निर्धारित हो सकें जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड प्राप्त होगा। डिविडेंड अगर घोषित किया जाता है, तो AGM के समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही, 22 अगस्त 2025 को कट-ऑफ डेट निर्धारित की गई है, जिससे उन सदस्यों की पहचान होगी जो AGM में प्रस्तावित प्रस्तावों पर मतदान करने के लिए पात्र होंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का प्रदर्शन

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.39% गिरकर 1,390.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस दौरान शेयर का उच्चतम स्तर 1,402.40 रुपये और न्यूनतम 1,384.05 रुपये रहा। कुल 1.7 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग 2,376.62 करोड़ रुपये थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप करीब 18.81 लाख करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here