ब्रिटेन की राजशाही के खुलासे करने वाली प्रिंस हैरी की ऑटो बायोग्राफी ‘स्पेयर’ छापने वाले पब्लिशिंग हाउस पेंगुइन को इससे मुनाफा कमाने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। लगातार लीक हो रहे किताब के अंशों से मुनाफे में घाटे की आशंकाए बढ़ती जा रही हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मुनाफा कमाने के लिए पेंगुइन को लगभग 17 लाख किताबें बेचनी होंगी। इसके लिए प्रिंस हैरी की किताब को अमेरिका और ब्रिटेन में बेस्ट सेलर भी बनना पड़ेगा।
प्रिंस हैरी पहले ही कमा चुके हैं 164 करोड़ रुपए
बचपन से लेकर ब्रिटेन के शाही परिवार को छोड़ने और उसके बाद के जीवन पर लिखे गए अपने मेमॉयर के लिए प्रिंस हैरी को पहले ही 164 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पेंगुइन को इस डील से फायदा उठाना है तो उसे किताब की 13 लाख प्रिंटेड कॉपीज बेचनी होंगी। साथ ही, 4 लाख ई-बुक्स की भी सेल करनी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पेंगुइन ने प्रिंस हैरी के साथ 4 किताबों के लिए डील की हुई है। ‘स्पेयर’ के अलावा बची तीन किताबों में से एक किताब वो अपनी पत्नी मेगन के साथ लिखेंगे, जबकि बाकी 2 में से एक किताब लीडरशिप और एक किताब मानव कल्याण पर होगी। डेली मेल ने दावा किया है कि प्रिंस हैरी का मेमोयर लिखने वाले घोस्ट राइटर को 8 करोड़ 23 लाख रुपए दिए गए हैं।
पुलित्जर अवॉर्ड जीतने वाले अमेरिकी पत्रकार जेआर मोहरिंजर को प्रिंस हैरी का घोस्ट राइटर बताया जा रहा है। घोस्ट राइटर वह व्यक्ति होता है जो किसी दूसरे के लिए लिखता है। जानकारों का मानना है कि स्पेयर के अलावा तीन किताबों से मुनाफा होने की आशंकाएं भी बहुत कम हैं। स्पेयर को लोग ब्रिटेन के राजघराने से जुड़े राजों को जानने के लिए पढ़ेंगे, लेकिन बाकी 3 किताबों में उन्हें कम ही दिलचस्पी होगी।
रिलीज होने से पहले ही अमेजन पर बेस्टसेलर बन गई प्रिंस हैरी की किताब
ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट डेलीमेल से बातचीत में एक एक्सपर्ट ने कहा है कि प्रिंस हैरी किताब से पहले कई शोज और नेटफलिक्स की डॉक्यूमेंटरी में अपनी जिंदगी से जुड़ी काफी कुछ जानाकारियां पहले ही दे चुके हैं। ऐसे में लोगों की उनमें दिलचस्पी घट चुकी है। जिसका खामियाजा पेंगुइन पब्लिशिंग हाउस को भुगतना पड़ सकता है।
पेंगुइन को किताबों की सेल पर प्रिंस हैरी को रॉयल्टी भी देनी होगी। एक अंदाजे के मुताबिक पब्लिशिंग हाउस प्रति प्रिंट कॉपी 444 रुपए और 370 रुपए प्रति ई बुक की सेल पर प्रिंस हैरी को देगा। प्रिंटेड किताब की कीमत 2,961 रुपए है। न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी किताबों का लीक होना आम बात है। पब्लिशिंग हाउस कितनी भी कोशिश करें कहीं न कहीं से उनकी किताबों के कुछ अंश लीक हो ही जाते हैं।