इस समय अपनी फिल्म ‘जवान‘ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। हाल ही में जवान फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया है। जिसे देख सभी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। प्रीव्यू देखकर कहा जा सकता है कि जवान में शाहरुख का किरदार काफी खूंखार होने वाला है। फिल्म के पोस्टर्स को देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि दनान एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। पोस्टर्स में शाहरुख बैंडएज और पट्टियों में लिपटे दिखाई दे रहे थे। अब प्रीव्यू में सलमान का लुक लोगों को काफी हैरान कर रहा है।
रिलीज हुआ जवान का प्रीव्यू
हाल ही में रिलीज हुए जवान के प्रीव्यू में शाहरुख जबरदस्त डायलॉग बोलते नजर आएंगे। प्रीव्यू में शाहरुख का एक्शन पैक्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से साबित हो गया कि शाहरुख जब भी विलेन के किरदार में नजर आते हैं तो हीरो टिक नहीं पाते। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी दिखाई दे रही हैं। वे इस प्रीव्यू में लाल साड़ी में एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं साउथ एक्ट्रेस नयनतारा पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं। बता दें कि जवान फिल्म का एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है।