रीवा- इतवारी सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस को लामता में मिला स्टॉपेज

0

मंगलवार 9 जनवरी से लामता में रीवा-ईतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो जाएगा। इसके आदेश रेलवे मंडल द्वारा जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि लामता में रात्रि 10.30 बजे स्टॉपेज कार्यक्रम की शुरूआत होगी।जिस स्टॉपेज कार्यक्रम में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन स्वयं उपस्थित रहेंगे और स्टॉपेज के बाद यहां से रीवा-ईतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।यह सुविधा लामतावासियो के लिए हर दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद होगी और इसके साथ ही लामतावासियों को लंबी दूरी की एक ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी।
आपको बताए कि लंबे समय से लामता, चरेगांव और चांगोटोला क्षेत्र के लोगों द्वारा सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जा रही थी ।जहां रीवा इतवारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का लामता, या चरेगांव स्टॉपेज देने की मांग सबसे प्रमुख मांग थी।अपनी इस मांग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार आवेदन निवेदन कर आंदोलन भी किए गए हैं। बावजूद इसके भी अब तक उनकी यह बहुप्रतीक्षित मांग को रेलवे द्वारा पूरा नहीं किया किया गया था। जहा क्षेत्रवासियों, व्यापारियो ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही इस मांग को देखते हुए रेलवे मंडल ने रीवा इतवारी, इतवारी रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज लामता में दिए जाने की मांग स्वीकार करते हुए संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा 26 दिसंबर को लामता रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन का स्टॉपेज को मंजूरी दी थी। वही आज रविवार को एक पत्र जारी कर 9 जनवरी दिन मंगलवार से लामता रेलवे स्टेशन में रीवा इतवारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिए जाने के आदेश जारी किए हैं।इस आदेश के बाद रीवा से इतवारी और इतवारी से रीवा की ओर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 9 जनवरी से अब लामता में भी रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here