अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपया बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे की कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 79.84 पर पहुंच गया। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.92 पर खुला और शुरुआती कारोबार में उछाल के साथ ही 79.84 पर पहुंच गया। इस प्रकार रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त आई। वहीं गत दिवस अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.91 पर बंद हुआ था। इसीबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी टूटकर 108.76 पर आ गया।










































