वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रेंगाटोला मैं आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बलवा करते हुए एक कार को रोककर कार में सवार 5 लोगों को लकड़ी और एक इट पत्थर से मारकर घायल कर दिए। 10 फरवरी की शाम 6:30 बजे करीब यह वारदात उस समय हुई जब कटंगी निवासी गोस्वामी परिवार जागपुर में अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के बाद आल्टो कार में अपने घर कटंगी जाने निकला था।
इस वारदात में अत्यधिक चोट लगने से घायल दिनेश गिरी गोस्वामी 48 वर्ष और उसके बेटे शियोग गिरी गोस्वामी 22 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हमलावरों में कुणाल गिरी, मंगलगिरी और अक्षय गिरी सहित 7,8 लोग रेंगाटोला निवासी बताए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश गिरी गोस्वामी वार्ड नंबर 3 कटंगी निवासी कबाड़ी का धंधा करते हैं।10 फरवरी को ग्राम जागपुर में कुंदन गिरी गोस्वामी के घर उसकी बेटी की शादी थी। शादी के इस कार्यक्रम में दिनेश गिरी गोस्वामी अपनी पत्नी दिनेश्वरी गोस्वामी, बेटा शियोग गिरी गोस्वामी, चिराग गिरी गोस्वामी, बेटी साक्षी और और माता पिता के साथ कार में जागपुर शादी में शामिल होने आए थे।
बताया गया की है कि दिनेश गिरी गोस्वामी जब अपने परिवार के साथ कार में जागपुर अपने घर कटंगी जाने निकले थे तभी रेंगाटोला में कुणाल गिरी ने अपने पिता मंगलगिरी, अक्षयगिरी सहित 7, 8 लोगों के साथ बलवा कर दिनेशगिरी की कार को रोके और दिनेश को कार से निकालकर लाठी से मारपीट करना शुरू किए अचानक हुई इस हमले से दिनेश के परिवार के लोग भी कार से बाहर निकल गए इसी दौरान हमलावरों ने पथराव कर दिया जिससे दिनेश की पत्नी दिनेश्वरी बेटा शियोग चिराग बेटी साक्षी को चोटे आई।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक टीकमसिंह उईके ने घायल दिनेश गिरी गोस्वामी का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना वारासिवनी में भिजवा दी है।