नगर के बूढ़ी और गर्रा रेलवे क्रॉसिंग गेट स्थित गड्ढों से निजात दिलाने की प्रमुख मांग को लेकर भाजपा नगर उपाध्यक्ष डॉ अक्षय कटरे ने अन्य वार्डवासियों के साथ बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मुख्य प्रबंधक के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में, उन्होंने बूढ़ी और गर्रा रेलवे फाटक के दोनों तरफ बने बड़े-बड़े गड्ढों भरने की मांग की है। वहीं उन्होंने 1 माह के भीतर उक्त कार्य पूर्ण ना होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है ।बताया जा रहा है कि उक्त दोनों रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के चलते अक्सर वाहन चालकों के वाहन फस जाते हैं और आए दिनों लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। जहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिस से निजात पाने के लिए उन्होंने जल्द से जल्द गड्ढों को भरने की मांग को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मुख्य प्रबंधक के नाम बालाघाट स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई है। जहां ज्ञापन के माध्यम से 1 माह के भीतर मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है