आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के अमले द्वारा शनिवार की दोपहर में फ्लैग मार्च किया गया और इसके जरिए जिले की जनता को देशभक्ति के जज्बे के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने का संदेश दिया गया। इस फ्लैग मार्च के संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रधान आरक्षक राकेश गड़पाल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि जनता अच्छे से निर्भीक होकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए।










































