कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन रोड डबल अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया ।फुलवंता बाई सुलाखे और उसकी मां चंद्रवंती लिल्हारे की हत्या उसी के बहन के लड़के संतोष लिल्हारे ने की थी। इस युवक ने दोनों की हत्या किस उद्देश्य की थी अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है ज्ञात होगी रेलवे स्टेशन रोड समीप व्यवसाय रमेश भाई टॉक के मकान 1 नवंबर को दिनदहाड़े फुलवंता बाई पति गुलाकी सुलाखे 55 वर्ष और उसकी मां चंद्रवती पति सकरया लिहारे 80 वर्ष की किसी ठोस हथियार से सिर में वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े हुए इस दोहरी हत्या से नगर में सनसनी फैल गई थी और हत्या के कई प्रकार के कयास लग जा रहे थे ।कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी । इस अंधे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी इस टीम द्वारा की जा रही जांच पड़ताल के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर संतोष लिल्हारे को हिरासत में लिया गया। संतोष लिल्हारे फुलवंता बाई के बड़ी बहन का बेटा है। जिसके दो बेटे हैं संतोष लिल्हारे का पिता रामचरण लिल्हारे बढ़ई का काम करता है। संतोष लिल्हारे की नानी चंद्रवती लिल्हारे उसकी छोटी मौसी फुलवंता बाई के पास बालाघाट नगर के रेलवे स्टेशन रोड रमेश भाई टाक के मकान में रहती। सभी रिश्तेदारों के साथ ही संतोष लिल्हारे का भी फुलवंता बाई के घर आना जाना लगा रहता था किसी काम से फुलवंता बाई संतोष लिल्हारे को बुला लिया करती थी। संतोष लिल्हारे ने अपनी मौसी फुलवंता बाई और नानी चंद्रवंती लिल्हारे की किस उद्देश्य से हत्या की अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है संतोष लिल्हारे से पूछताछ की जा रही है 4 नवंबर को संभवत इस हत्याकांड का पूर्ण रूप से खुलासा कर दिया जाएगा