रोजगार के नाम पर बेरोजगार युवाओं से की जा रही ठगी?

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।पढाई पूरी करने के बाद भी, नौकरी ना मिलने के चलते शिक्षित बेरोजगारों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।जिसके चलते बेरोजगार युवा किसी भी तरीके से रोजगार की चाह में अपनी गाढी कमाई खर्च कर, लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं।रोजगार देने के नाम पर पैसों की ठगी के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के बीच कथित मार्केटिंग कंपनी का ऑफिस खोलकर जिले के युवाओं से ट्रेनिंग और इंटरव्यू के नाम पर पैसों की ठगी किए जाने का एक मामला सामने आया है।जहां शिकायतकर्ता ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ लोधी ने कथित कंपनी को फर्जी कंपनी, फर्जी ऑफिस बताते हुए, रोजगार के नाम पर जिले के युवाओं से पहले ट्रेनिंग के नाम पर 3-3 हजार तो वही इंटरव्यू के नाम पर प्रत्येक युवाओं से 5-5 हजार रु की वसूली किए जाने का आरोप लगाया है।जिन्होंने इस पूरे मामले में कंपनी ऑफिस का रजिस्ट्रेशन न होने सहित अन्य प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अफसर से की थी। जहां शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बूढ़ी रेलवे क्रॉसिंग परिसर में संचालित एक निजी कंपनी के ऑफिस पर दबिश देकर कथित मार्केटिंग कंपनी के दस्तावेज खंगाले है।तो वही मिली शिकायत और मामले की जांच के लिए कंपनी ऑफिस के जिम्मेदार को पुलिस ,अपने साथ कोतवाली थाना लेकर गई है। जहां शिकायत के आधार पर कंपनी कर्मचारियों से मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

रजिस्ट्रेश में 3हजार इंटरव्यू के बाद लिए जा रहे 5 हजात रुपये – पायल
वही भेंडारा निवासी युवती पायल लिल्हारे ने बताया कि उसे कंपनी से फोन आया था कि कंपनी उन्हें आनलाइन व आफलाइन रोजगार उपलब्ध कराएंगी। जिस पर कंपनी पहुंची तो 500 रुपये रजिस्ट्रेशन के और 2500 रुपये रुम रेंट लिया गया। जिसके बाद तीन से चार दिन की ट्रेनिंग के बाद कहा गया कि इंटरव्यू पास होने पर काम करने का लाइसेंस दिया जाएगा जिसमें रुपये उन्हें रुपये लगेंगे। उन्होंने बताया कि इससे साफ साबित होता है कि नौकरी के नाम पर युवा बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी की जा रही हैं।

रोजगार के नाम पर ठगने की मिल रही थी शिकायत – सौरभ
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान शिकायत कर्ता स्थानीय निवासी सौरभ लोधी ने बताया कि लंबे समय से युवाओं के द्वारा उनसे शिकायत की जा रही थी कि रोजगार के नाम पर रुपये लिए जा रहे है। जिस पर गुरुवार को कंपनी पहुंचकर यहां पर मौजूद स्टाफ से कंपनी की गाइडलाइन, दस्तावेजों के संबंध में बातचीत कर गई तो वे लोग ठीक तरीके से कुछ जानकारी नहीं दे पाए इतना ही नहीं कंपनी के संचालक की जानकारी ली गई तो वे लोग ये भी नहीं बताए पाए जिसके बाद मामले की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर को दी गई और उन्होंने कोतवाली का स्टाफ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की हैं।

मौके पर पहुंच की कार्रवाई, दस्तावेजों को मंगा की जा रही जांच
ट्रेंडैस्टिक वेंचर कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची कोतवाली पुलिस नेे कंपनी के कर्मचारियों को कोतवाली थाना लेकर पहुंची और यहां पर पुलिस अब दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा इस तरह से रुपये लेना गलत है, लेकिन कंपनी किन नियमों के तहत रुपये ले रही है। इसकी विस्तृत जानकारी खंगालने में पुलिस जुटी हुई हैं।

मामले की जांच जारी है- बघेल
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान कोतवाली उपनिरीक्षक प्रदीप बघेल ने बताया कि ट्रेंडैस्टिक वेंचर कंपनी की शिकायत होने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई है। कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा कंपनी संचालन से संबंधित कंपनी का रजिस्ट्रेशन तो दिखाया गया है, लेकिन आगे का काम वह किस आधार पर कर रही है उसके पास इसकी अनुमति ये या नहीं इसके लिए अन्य दस्तावेजों को मंगाकर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here