रोजगार गारंटी योजना में जोड़ा कृषि कार्य,जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने बैठक में रखे विचार !

0

रविवार को जिला मुख्यालय से सटे ग्राम गर्रा में जिलेभर से आए किसानों ने एक बैठक का आयोजन कर किसानों को होने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की ।जहां उन्होंने किसानों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए किसान संगठन का निर्माण कर उसका नामकरण वैनगंगा किसान यूनियन रखा। बताया जा रहा है कि जिले के किसान को मजदूर ना मिलने ,नकली खाद ,नकली दवाई, नकली बीज सहित अन्य प्रकार की समस्याएं निरंतर सामने आ रही हैं जिसको लेकर किसान स्वयं अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पाते। जहां संगठन के माध्यम से समस्त किसानों की मांगों को बुलंद किए जाने पर चर्चा की गई। इसमें रोजगार गारंटी योजना को कृषि से जोड़ने का प्रमुख मुद्दा रखा गया तो वही किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अब किसानों को होने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण किसान यूनियन के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here