जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द की सरपंच श्रीमती अनिता राणा, सरपंच पति धनेन्द्र राणा व कुछ ग्रामीणों के द्वारा रोजगार सहायक प्रफुल्ल बिसेन पर झूठा आरोप लगाकर गत दिवस कलेक्टर को गलत शिकायत करने से आहत ७७ ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों ने १९ सितंबर को जनपद पंचायत में आयोजित मासिक बैठक का बहिष्कार कर एक दिवस १९ सितंबर का सामूहिक अवकाश के संबंध में सीईओं के नाम अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रूपेश इवने को ज्ञापन सौंपा है एवं रोजगार सहायक के खिलाफ जो झूठी शिकायत की है उसकी जांच करवाने की मांग की है। रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द के ग्राम रोजगार सहायक प्रफुल्ल बिसेन पर सरपंच व सरपंच पति के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के झूठे व गलत आरोप लगाया गया है जिससे लालबर्रा विकासखण्ड के समस्त रोजगार सहायकों में आक्रोश व्याप्त है इसलिए १९ सितंबर को जनपद में आयोजित मासिक बैठक का बहिष्कार कर एक दिन का सामूहिक अवकाश लिया गया है और शासन-प्रशासन से मांग है कि टेंगनीखुर्द सरपंच, सरपंच पति एवं कुछ ग्रामीणों के द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर पद से हटाने की जो शिकायत की गई है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाये और बिना जांच किये कार्यवाही की जाती है तो रोजगार संगठन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।