रोजगार सहायक पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा

0

पुलिस थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम पंचायत अमई के बस स्टैंड पर 4 मार्च को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर की टीम के द्वारा चिखलाबान्ध के रोजगार सहायक जयचंद बिसेन को प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किस्त राशि खाते में डालने के लिए एवं जिओ टेक करने के लिए रिश्वत राशि 10000 रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयचंद्र बिसेन पिता ताराचंद बिसेन उम्र ३६ वर्ष निवासी दुधारा चीखला बांध पंचायत मे रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत है। जिसके द्वारा पंचायत से संबंधित समस्त कार्य ग्रामीणों के किए जाते हैं ग्रामीण भी अपने कार्य पंचायत में करवाने के लिए उक्त व्यक्ति के पास आते हैं। इस दौरान शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में खैरलांजी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिकलाबांध में कृष्ण कुमार चौधरी के पिता दुर्गा प्रसाद चौधरी का प्रधानमंत्री आवास में मकान स्वीकृत 2020 में हुआ था। इसके निर्माण में अनेक बार बधायें उत्पन्न की जा रही थी। इसमें लेट होने के बारे में कृष्ण कुमार चौधरी ने पता किया तो ग्राम पंचायत चिखला बांध के रोजगार सहायक जयचंद बिसेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किस्त राशि खाते में डालने के लिए एवं जिओ टेक करने के लिए रिश्वत राशि 20000 की मांग की गई। जिसमे सौदा 15000 का हुआ तो 5000 रोजगार सहायक जयचंद बिसेन ने आवेदक कृष्ण कुमार चौधरी से प्राप्त कर लिए शेष राशि शीघ्र देने के बाद ही मकान की पूर्णता स्वीकृति दिलाने की बात पर मकान आवास निर्माण अब तक अधूरा था। मामले में परेशान कृष्ण कुमार चौधरी को लोकायुक्त के बारे में जानकारी लगने पर उसने लोकायुक्त जबलपुर से संपर्क कर इस घटना की संपूर्ण जानकारी प्रेषित की तो लोकायुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल के बाद 4 मार्च को रिश्वत मांगने वाले रोजगार सहायक जयचंद बिसेन की घेराबंदी कर रंगे हाथ अमई बस स्टैंड से 10000 की राशि लेते हुए धरधबोच कर गिरफ्तार किया। इसके बाद मामले में आवश्यक कार्यवाही रामपायली विश्राम गृह में संपन्न की गई। इस कार्यवाही में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े इंस्पेक्टर स्वप्निल दास भूपेंद्र दीवान एवं पांच अन्य सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।

कृष्ण कुमार चौधरी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री आवास की राशि हमारे पिता दुर्गा प्रसाद चौधरी के नाम से स्वीकृत हुई थी जिसकी दूसरी किस्त डलवाने और जिओ टेक करने के बाद 10 हजार रुपए की राशि रोजगार सहायक जयचंद बिसेन ने मांगी थी। जिसकी जानकारी लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर को शिकायत की गई थी उसने 20 हजार रुपए मांगे थे 15 हजार रुपए मैं बात निश्चित हुई थी। शिकायत पर लोकायुक्त से फोन आया था जिन्हें जानकारी उपलब्ध कराई गई और फिर रिकॉर्डिंग करवाने के लिए एक भैया आए जिसमें जयचंद को फोन किया तो वह दुधारा पंचायत में होने की बात कहते हुए मुझे भी वहां बुलाया जहां हमने बात कर वापस हो गए जिसमें रिकॉर्डिंग हो गई थी। 4 मार्च को जयचंद बिसेन को 10 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए फोन किया तो उसने पहले रामपायली बुलाया फिर वह कैंसिल कर अमई के पंचायत भवन के सामने बुलाया जहां हमने उसे 10 हजार रुपए की रिश्वत दिये इसमें पहले 5000 रुपये दे चुके थे। 2020 में हमारा मकान प्रधानमंत्री आवास में स्वीकृत हुआ था उसकी रिश्वत देते ही लोकायुक्त के अधिकारियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागा तो तालाब के पास में पकड़ा। हम लोकायुक्त के कार्यवाही से संतुष्ट है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि गांव में ऐसे ही डिमांड रोजगार सहायक करते रहते हैं।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवाडे ने बताया कि हमारे आवेदक कृष्ण कुमार चौधरी चिखलाबान्ध निवासी है जिनके पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी किस्त निकालना और जिओ टेक करने के लिए ग्राम रोजगार सहायक जयचंद बिसेन को 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए ग्राम अमई के बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया जिसमें भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here