रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट दीवास का 2 दिवसीय निशुल्क कैंप संपन्न

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट दीवास के प्रोजेक्ट उम्मीद के अंतर्गत जिला अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क कैंप का बुधवार को समापन किया गया।जिला अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज जबलपुर, डीईसीआई बालाघाट, और जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैम्प में 18 वर्ष आयु तक के बच्चों के हर्निया, हाइड्रोसील, फ़ाइमोसिस, कटी फ़टी जीभ का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।जिसमें 70 से बच्चों का सफल ऑपरेशन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, हार्क फोर्स अधिकारी श्री सियाज़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ निलय जैन, सहित जबलपुर मेडिकल कॉलेज बालाघाट,व जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिन्हें रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट दीवास के पदाधिकारियो सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही आगे भी सामाजिक कार्यों में इसी तरह सहयोग बने रहने की अपेक्षा की गई।इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट दीवास अध्यक्ष पूनम सचदेव, सचिव श्रद्धा वैघ, दिव्य वैघ, पूजा अग्रवाल, मेघा चोपड़ा, स्नेहा वैद्य, भूमिका काडरा, माधुरी जैन सहित रोटरी क्लब बालाघाट दीवास के अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप की उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here