देश के विभिन्न राज्यों व पूरे देश में तेजी से पांव पसार रही लंपी नामक बीमारी के संदिग्ध मवेशी बालाघाट जिले में भी देखे जा रहे हैं। बालाघाट मुख्यालय में दो संदिग्ध मवेशी रविवार को मिले, इसके बाद लंपी बीमारी के संदिग्ध मवेशियों की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई है। बालाघाट नगर में दोनों संदिग्ध मवेशी जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचंद्र थपलीयाल के सरकारी बंगले में पाए गए, मवेशियों के सैंपल पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ले लिया गया है और उन मवेशियों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मवेशियों में लंपी नामक बीमारी से संबंधित लक्षण दिखाई देने लगे, इस पर तत्काल ही इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ घनश्याम परते पहुंचे और उनके द्वारा दोनों मवेशियों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत उन्होंने लंपी बीमारी के लक्षण दिखने पर डॉ पंकज पुसाम के साथ मवेशियों के जांच उपचार संबंधी आवश्यक कार्यवाही की गई।










































