लांजी तहसील मुख्यालय स्थित मंडई टेकरी वार्ड नंबर 5 में वन विभाग द्वारा सूचना के आधार पर एक वाहन को साजे से भरी लकड़ी सहित जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार 7 फरवरी की रात 2 बजे मुखबिर के सूचना के आधार पर उपवन मंडल अधिकारी राजा खरे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार के मार्गदर्शन पर साजा की लकड़ी भरे वाहन को जप्त किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।