लद्दाख और कश्मीर में ये कैसी ‘दीवार’ बना रहा है भारत…सेना के इस ब्रह्मास्त्र से उड़ेंगे चीन-पाकिस्तान के होश?

0

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सेना ने मार डाला है। भारतीय सेना के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन में मानव रहित वाहन, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है जिससे हमें त्वरित और सफल परिणाम मिले। अब जरा साल 2019 में चलते हैं, जब ‘सप्त शक्ति’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेमिनार–2019 का आयोजन हरियाणा के हिसार सैन्य स्टेशन में किया गया। उस वक्त सेमिनार में बताया गया था कि भारतीय सेना 3 साल के भीतर ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को पूरी तरह अपना लेगी। इससे डेटा विश्लेषण, समस्याओं की मॉडलिंग और इसे लागू करने की समयसीमा काफी कम हो जाएगी। आज नतीजा सबके सामने है। सेना और सुरक्षा बलों ने कई तरह से एआई को अपना बिग ब्रदर बना लिया है। लद्दाख में चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और कश्मीर में पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (LOC) की निगरानी एआई आधारित ड्रोन, विमान और रोबोटिक डॉग्स भी करने लगे हैं। ये ऐसी रक्षा दीवार साबित हो रहे हैं कि दुश्मन भी हमला करने से पहले 100 बार सोचेगा। जानते हैं पूरी कहानी।

AI के इस्तेमाल से क्या क्या कर रही है सेना

इंडियन आर्मी अपनी शक्ति और युद्ध की क्षमताओं को लगातार बढ़ाने की दिशा में काम रही है। इसमें खास है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। जिससे मानव रहित टैंक, हवाई यान और अधिक से अधिक क्षमताओं वाले रोबोटिक हथियारों से लैस भारतीय सेना में होगी। इसके प्रयोग से सेना अपने ऑपरेशन को बेहतर तरीके से कर सकेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से कम समय में डेटा विश्लेषण, मॉडलिंग और सिमुलेशन के क्षेत्र में सूक्ष्म और दीर्घ स्तर पर सटीक ऑपरेशन संचालित करने में मददगार साबित होगी।

सेना में AI का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है

वर्तमान में AI को कमांड और नियंत्रण, खुफिया जानकारी, निगरानी, रसद, स्वास्थ्य सेवा, सूचना युद्ध, साइबर युद्ध, प्रशिक्षण और सिमुलेशन, स्वायत्त प्रणालियों और घातक स्वायत्त हथियारों में शामिल किया जा रहा है। इन तकनीकों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में किया जा सकेगा। साथ ही दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकेगा।

हाइपरसोनिक्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस के अनुसार, हाइपरसोनिक्स और अन्य उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ उन्नत सेंसर, स्वचालन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के संयोजन से अधिक सटीक, बेहतर कनेक्टिविटी, तेज, लंबी दूरी और अधिक विनाशकारी हथियार तैयार होंगे , जो मुख्य रूप से सबसे उन्नत सेनाओं के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन कुछ छोटे राज्यों की पहुंच में भी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here