कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिएशन और पशु चिकित्सा विभाग बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम भटेरा में सोमवार को जनजागरूकता सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जहाँ लम्पी बीमारी से बचाव हेतु पशुओं को दवा पिलाई गई और पशुपालक कृषकों को बीमारी से बचने की जानकारी दी गई. आयोजित शिविर के दौरान पशु चिकित्सा विभाग की ओर से पॉलीक्लिनिक जिला पशु चिकित्सालय में पदस्थ अतिरिक्त उप संचालक डॉ. घनश्याम परते ने अपने क्षेत्रीय अमले क्षेत्र अधिकारी प्रदीप मेश्राम और गौ सेवक चंद्र कुमार मस्करे के साथ उपस्थित होकर शिविर में 446 पशुओं को दवा पिलाई वही उपस्थित पशुपालक कृषकों को बहुचर्चित बीमारी लम्पी से बचाव एवं इसके प्रसार को रोकने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी.इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच भोरसिंह मोहारे, उप सरपंच तेज लाल सुलाखे, वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बनौटे के साथ उक्त शिविर में केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनी, सचिव संदीप पिछोड़े अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे ।
पुरे देश मे तेजी से पशुओं मे फैल रही बिमारी – घनश्याम परते
पशु चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त उप संचालक पशु चिकित्सक डॉ. घनश्याम परते ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में देश के विभिन्न प्रदेशों तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पशुओं में लम्पी नामक महामारी देखने सुनने में आ रही है.इसी सिलसिले में बालाघाट जिले के केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस विषय में सहयोग हेतु मंशा जाहिर की वही पशुओं को बीमारी से बचानें के लिए जन जागरूकता और पशु चिकित्सा शिविर की मंशा जाहिर की । इसी आधार पर आज ग्राम भटेरा में शिविर का आयोजन किया गया ।