लांजी : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने से दो लोग गिरकर हुये घायल

0

 लांजी रिसेवाड़ा मार्ग पर स्थित सावरी बिरनपुर चौक में शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने से उसमें सवार 2 लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति जिसमें राहुल बिसेन उम्र 29 वर्ष बरघाट जिला सिवनी निवासी एवं दीपक पिता लिखीराम मर्सकोले उम्र 40 वर्ष बम्हनवाडा निवासी जो बालाघाट में सिध्दी विनायक एग्रो एजेन्सी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को दीपक मर्सकोले बालाघाट से लांजी बस से आया एवं उसका साथी राहुल बिसेन वह अपनी मोटरसाइकिल से पहले ही लांजी आ चुका था।

दोनों साथी किसी व्यक्ति को ट्रैक्टर बेचने के लिए सौदा करने लांजी पहुंचे थे। ट्रैक्टर का सौदा करने के बाद दीपक मर्सकोले अपने साथी को अपने घर करीब 4 बजे बम्हनवाडा ले जा रहा था। इसी बीच दोनों युवक पल्सर वाहन से बम्हनवाडा जा रहे थे जिसे राहुल बिसेन चला रहा था। रास्ते में ही ग्राम बिरनपुर सावरी मार्ग चौक पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर गई। मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण दोनों युवक दूर जा गिरे जिसमे राहुल के हाथ व सर में गंभीर चोटे आयी है और उसकी बाए हाथ ही अंगुलिया भी टूट गई, वहीं दीपक को भी गंभीर चोटे आई है।

दुर्घटना के बाद दोनों युवक बेहोशी की हालत में सडक़ पर गिरे हुए थे जहां लांजी की ओर से बहेला थाना प्रभारी अनूप यादव अपनी छुट्टी खत्म कर वापस बहेला लौट रहे थे जिनके द्वारा तुरन्त ही 108 एंबुलेंस एवं डायल 100 का इंतजार किये बिना दोनों युवकों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हे अपने ही वाहन के माध्यम से दोनों घायलों को सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती कराया गया। टीई अनूप यादव की तत्परता के चलते दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर जल्द प्राथमिक उपचार मिल पाया। इसके उपरान्त दोनो घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे एवं तेज रफ्तार मोटरसाइकिल होने के चलते स्वयं असंतुलित होकर गिरने से यह दुर्घटना घटित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here