लांजी : नगर की सुरक्षा मे लगे सीसीटीवी कैमरे खुद की सुरक्षा मे विफल

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी नगर में सुरक्षा को लेकर करीब 3 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे अपनी खुद की सुरक्षा नही कर पाये एवं कुछ ही दिनों में ये कैमरे बंद होकर अब शो पीस रह गए हैं, तो वही अनेक कैमरे गायब हो गये है। जानकारी अनुसार करीब 3 वर्ष पहले सुरक्षा की दृष्टि से नगर के प्रमुख चौक चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाको में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन उसका लाभ जनता को नहीं मिल पाया। नगर के मुख्य मार्गों और चौक चौराहों पर लगभग 140 कैमरे लगाए गए थे। कुछ ही दिनों में कैमरे खराब होना शुरू हुए जो एक-एक कर सारे कैमरे बंद पड़ गए हैं। नगर में लगातार हो रही मोटरसायकिल चोरी की घटनाओं में पुलिस प्रशासन चोरो को पकडऩे में विफल रहा है। वही इन बंद कैमरो के चलते चोरो के हौसले बुलंद है और वे बे-खौफ है। इस संबंध में जब सीएमओ सारिका परस्ते से चर्चा की गई थी उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।


गौरतलब है कि एक साल से भी अधिक समय से बन्द पड़े इन सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने के लिए कई बार मांग उठ चुकी है, लेकिन कार्यकारी एजेन्सी नगर परिषद होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। वहीं जिम्मेदारों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही तथा सीसीटीवी कैमरों की हाईटेक सुविधा को दुरुस्त कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रखे। जिससे साफ है कि जिम्मेदार अधिकारी कस्बे ओर लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।


थाना प्रभारी कई बार लिख चुके हैं पत्र
नगर में एक साल से भी अधिक समय से बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाने के लिए लांजी थानाप्रभारी द्वारा नगर परिषद अधिकारी को कई बार लिखित व मौखिक में समस्या के बारे मे अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके आज तक इन सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त नहीं कराया गया है। नगर परिषद को पत्र लिखकर अवगत कराया है। बावजूद इसके एकसाल से कैमरे बंद पड़े हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, निगरानी करने, संदिग्ध लोगों की पहचान करने और चोरी आदि की घटनाओं पर रोकथाम में काफी परेशानी होती है।


नगर पालिका है कार्यकारी एजेंसी
सीसीटीवी कैमरों के संचालन के लिए नगर परिषद को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया था। अधिशासी अधिकारी व पुलिस के निर्देशानुसार ही चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उनकी देखरेख का जिम्मा नगर परिषद अधिकारी को दिया गया था, लेकिन जिस तरह एक साल से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं इससे कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही झलक रही है। इसके चलते नगरवासियों और पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।


इन स्थानों पर लगाए थे सीसीटीवी
लांजी नगर में सुभाष चौक लांजी, चांदनी चौक लांजी, गुजरी चौक लांजी, बाजार चौक लांजी,काली मंदिर मैदान, शासकीय कन्या शाला आमगांव रोड, किला, कोटेश्वर मंदिर, बालघाट रोड, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, शासकीय महाविद्यालय लांजी के सामने, नगर के मु य चौक चौराहे में कैमरे लगाए गए है जो बंद पड़े है और कुछ तो आसमान और जमीन की ओर नजर किए हुए है और कई स्थानों पर कैमरे भी गायब और कई जगहों पर कैमरे फांसी लगाए समान झूल रहे है।
इनका कहना है

लांजी में जो सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं वह नगर परिषद के द्वारा इंस्टॉल किए गए थे और उनका मेंटेनेंस भी नगर परिषद के पास ही है और सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल पुलिस कैंपस लांजी थाने में है कई बार कई प्रकार के अपराध जैसे कुछ समय पूर्व लांजी में चीकू बुराडे हत्या कांड हुआ था उस समय हम लोगों को उन्हीं कैमरों से हिन्ट मिली थी कि बच्चा कहां गया था ऐसे कई गंभीर अपराधों में हम सीसी टीवी के माध्यम से गुम इंसान हैं या कोई अपराधी जैसे बाजार के दिनों में कई पॉकेटमार जेब कतरे घूम रहे हो ऐसे लोगों को कंट्रोल करने के लिए काफी मदद मिलती है। इसके अलावा ट्रैफिक कंट्रोल करने में हमारी बहुत हेल्प हो जाती है और जाहिर सी बात है कि लांजी नगर में जितने भी सीसीटीवी कैमरे इनस्टॉल हैं अगर वह दुरुस्त हो जाते हैं तो इससे पुलिस को क्राइम डिटेक्शन में और क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी। हमारे द्वारा थाना स्तर से कैमरे को दुरुस्त करवाने के लिए नगर पालिका को लेटर लिखा हुआ है और वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की गई है।
दुर्गेश आर्मो
एसडीओपी लांजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here