लांजी पुलिस ने सटोरियो΄ के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी नगर में विगत लम्बे समय से सट्टा बाजार जोरो से चलाये जाने का समाचार प्राप्त हो रहा था एवं लगातार शिकायतों के माध्यम से पुलिस पर सवालिया निशान लगाये जा रहे थे। विगत दिनों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि लांजी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों मे भी सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानो मे सट्टा हाईटेक रूप से चल रहा है। पूर्व में सट्टे की पट्टी लिखी जाती थी लेकिन अब मोबाईल सहित अनेको ऐसे ऐप तैयार हो गये है जो कि सट्टा धारियो का संपूर्ण लेखा जोखा रख लेते है, फोन पर नंबर लिखाओ और शांत हो जाओ दूसरे दिन या रात्रि मे पता करो राजधानी में क्या आया कुबेर में क्या आया कौनसा ओपन कौन सा क्लोज इस प्रकार से सट्टा बाजार चल रहा है। नगर सहित ग्रामीण अंचलो में भी इस अवैध कारोबार में भी अनेक लोग लगे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये तीन लोगो से मय सट्टापट्टी सहित गिरफ्तार किया गया।
3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त किया सट्टा-पट्टी एवं नकदी
लांजी पुलिस के द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर नगर में सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए उन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार किया एवं प्रयोग में आने वाली सामग्री को जप्त किया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, उपनिरीक्षक राकेश बघेल एवं एसडीओपी कार्यलय व थाने का स्टाफ के द्वारा 30 सितम्बर को रात्री 8 बजे खरगाल आरा मिल के पास अजय नेवारे के मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए किशोर पिता सीताराम उईके उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 लांजी, अंकुश पिता रमेश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 लांजी एवं अजय पिता किशोर नेवारे उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 लांजी को गिरफतार कर अपराध क्रमांक 336/20 धारा 4(क) सर्वध्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
आरेपियों से की गई जप्त सामग्री

पुलिस द्वारा सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नगदी राशि सहित उसमें प्रयोग होने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। पलिस ने जानकारी में बताया कि आरोपी किशोर उईके से नगद राशि 7500 रूपये, सट्टा अंक लिखे हुये बुधवार के 14 पेज, मंगलवार के 19 पेज, सोमवार के 17 पेज, 9 डॉट पेन, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, दो नग हिसाब किताब लिखे रजिस्टर, एक नग कल्याण रिकार्ड बुक, एक बड़ा केल्कुलेटर, एक स्केल, एक चार्जर जप्ती किया। आरोपी अंकुश चौहान से नगद राशि 6400 रुपये, सट्टा अंक लिखे हुये बुधवार के 09 पेज, मंगलवार के 16 पेज, सोमवार के 17 पेज, डाट पेन, दो ओप्पो कंपनी का मोबाईल, दो नग हिसाब -किताब लिखे रजिस्टर, एक नग कल्याण रिकार्ड बुक, दो नग बड़े केल्कुलेटर, एक पावरबैंक, एक चार्जर, एक हेडफोन, आरोपी अजय नेवारे के कब्जे से नगद राशि 1840 रुपये, सट्टा अंक लिखे हुये बुधवार के 08 पेज, डाट पेन 04 नग, एक मोबाईल, दो नग हिसाब – किताब लिखे रजिस्टर, एक नग बड़ा केल्कुलेटर जप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here