
लांजी (पद्मेश न्यूज)। जब से कोरोना संक्रमण के मामले लांजी क्षेत्र में आना बंद हुए है तब से लोग भी संक्रमण के प्रति बेफिक्र और लापरवाह हो गए है। देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया है बड़े-बड़े महानगरों में कोरोना संक्रमण के नए केस आना चालू हो गए हैं। ऐसे में लोग बिना मास्क पहने लापरवाही पूर्वक खुले आम घूम रहे हैं। लांजी क्षेत्र में भी लोग बिना मास के पहले लापरवाह पूर्वक घूम रहे हैं जिनके विरुद्ध अब नगर परिषद के द्वारा चलानी कार्यवाही की जाएगी। बुधवार 4 अगस्त को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर में स्थित दैनिक गुजरी परिसर में बिना मास्क लगाने वाले दुकानों व राहगीरो की जांच की गई जिसमें बिना मास्क लगाएं 5 लोगों के विरुद्ध जुर्माना कार्यवाही करते हुए 250 रुपए की राशि वसुल की गई। यह कार्यवाही प्रभारी नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर राजस्व की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। नगर परिषद ने नागरिकों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है तथा जो नियमों का उल्लंघन करेगा उन्हें चालानी कार्यवाही की चेतावनी दी है |