लांजी : लांजी वन विभाग की फिजुल खर्ची

0

 मध्यप्रदेश शासन में फिजुल खर्ची अनेको बार देखने मे आते है सरकारी तंत्रो के माध्यम से हो रही फिजुल खर्ची अर्थ व्यवस्था को डामाडोल करने मे अहम भूमिका निभा रही है, अनेको मर्तबा फिजुल खर्ची के कई उदाहरण सामने आते है ऐसा ही एक उदाहरण लांजी वन विभाग में देखने को मिला है जंहा बकरामुण्डी काष्ठागार औद्योगिक डीपो से लगे वन परिक्षेत्र में वर्तमान समय मे नई फैसिंग कि गई है जबकि उसी नई फैंसिंग के पास पुरानी फैंसिंग, लोहे के एंगलो मे तार से सीमा पर लगी हुई बावजुद इसके उसी फैंसिंग के पास नये सीमेंट के पोल मे तार फैंसिंग कि गई है जो कि साफ तौर पर फिजुल खर्ची नजर आ रही है।
पुरानी फैंसिंग की हो सकती थी मरम्मत

देखा जाये तो वन विभाग में नये तौर पर पोल फैंसिंग कि आवश्यकता ही नही दिखाई देती जबकि पुराने फैंसिंग से काम चलाया जा सकता है, पुरानी फैंसिंग लोहे के एंगलो मे लगी है जो कि सीमेंट पोलो की अपेक्षा ज्यादा मजबुत है तार भी अभी काफी समय तक चल सकता है लेकिन फिर भी पुरानी फैंसिंग के पास ही नई फैंसिंग लगाई गई वो दोनो फैंसिंग के बीच मे दो फिट जगह छोड कर, जो कि साफ तौर जमीन भी नुकसान करवा रहे है, अब यह फैंसिंग जितने भागो मे लगभग 4 किमी भाग मे लगी है वंहा दोनो ही फैंसिंग के बीच मे दो फिट का फासला है देखा जाये तो दो फिट जमीन कितने किलो मीटर तक छोडी गई है जंहा पेड पौधे लगाये जा सकते थे, यह तो जमीन के सदुपयोग की बात है लेकिन पुरानी फैंसिंग होने के बाद नई फैंसिंग की क्या आवश्यकता पड गई।


बिना आवश्यकता की लगाई नई फैंसिंग
पुरानी फैंसिंग यदि जगह जगह से खराब हो चुकी हो तो सीधे तौर पर मरम्मत किया जा सकता है, वर्तमान मे नई फैंसिंग कि इतनी कोई आवश्यकता दिखाई नही दे रही थी। दुसरी ओर पुरानी फैंसिंग के लिये भी कुछ स्थानो पर तार की ही आवश्यकता पडती जो कि डीपो में पहले से रखा देखा जा सकता है। वन विभाग के पास अपने मजदूर भी है जो कि वर्तमान मे बगैर नया कार्य किये एवं बिना लाखों रूपये खर्च किये पुरानी फैंसिंग को ठीक किया जा सकता था। लेकिन आखिर क्यों नई फैंसिंग कि इतनी आवश्यकता पड़ी वह भी कोरोना काल मे जब मध्यप्रदेश अपनी आर्थिक तंगी से परेशान है, अर्थ व्यवस्था डामाडोल है, जहां यही सरकारी तंत्र सरकार का पैसा बचा सकते थे तो क्यों नये नवेले कार्य वह भी वह कार्य जिसकी शायद वर्तमान समय मे आवश्यकता नही थी।


42 लाख रूपये कि लागत से बाउण्ड्री वॉल सहित 4 किमी बिछाई गई फैंसिंग
काष्ठागार औद्योगिक बांसागार डिपो लांजी के पास लगभग 4 किमी की फैंसिंग बिछाई गई है इस संबध मे डिप्टी रेंजर नारनौरे ने जानकारी में बताया कि कैम्पा मद से यह कार्य स्वीकृत है जिसमें बाउण्ड्रीवॉल सहित 4 किमी फैंसिंग 42 लाख रूपये कि लागत से लगाई गई है। उक्त संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here