लालबर्रा से १४ किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम में क्रिकेट खेल मैदान के पास स्थित कुंए में २४ अगस्त को जाम निवासी ३२ वर्षीय संजू बडोले का शव मिला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाम खेल मैदान में स्थित कुंए में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के शव को देखा एवं इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके पश्चात थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर व कार्यवाहक उपनिरीक्षक कलशराम उइके पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को कुंए से बाहर निकलवाया जिसके पश्चात परिवारजनों ने मृतक की शिनाख्त ३२ वर्षीय संजू बडोले के रूप में की।
मृतक की माँ आरती बाई पति रमेश बडोले ने बताया कि उनका लड़का संजू बडोले २२ अगस्त को शाम ७ बजे तक घर पर ही था, वह अपने घर में खाना खाकर सो गई जिसके पश्चात २३ अगस्त को सुबह उठी तो संजू घर पर नही था।