लालबर्रा को बनाया जायेगा नगरपरिषद – गौरीशंकर

0

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने विश्राम गृह में मंगलवार को प्रेसवर्ता आयोजित कर
नगर मुख्यालय में किये जाने वाले विकास कार्यो सहित आगामी समय में क्षेत्र में किये जा रहे कार्योंकी जानकारी दी। प्रेसवर्ता के दौरान आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि लालबर्रा विकासखण्ड का मुख्यालय है और हमारे विधानसभा क्षेत्र की राजधानी है लेकिन कुछ कारण से हम लालबर्रा में जो काम कर सकते थे वह हम नही कर पाये लेकिन एक कहावत है कि समय से पहले, नसीब से ‘यादा हमें नही मिलता है और मुझे लगता है कि लालबर्रा का विकास संभवत: वर्ष २०२२-२३ में लिखा रहा होगा। श्री बिसेन ने कहा कि विश्राम गृह के सामने की नाली से कभी पानी की निकासी अ’छे से नही हो पाई एवं हमेशा गंदगी का आलम रहा और ग्राम पंचायत ने कभी पानी निकासी की चिंता नही की इसलिए हमने सोचा कि इसका सफाई अभियान में लगना होगा और पिछले दिनों मेघा स्वास्थ्य शिविर था उसके पूर्व हमारे पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत पांढरवानी के उपसरपंच व ११ पंचों एवं पूर्व सरपंच सरिता मात्रे सहित सभी लोगों ने उत्साह के वातावरण में अपना सहयोग किया एवं बाबूलाल भगत की मेहनत के कारण विश्राम गृह नये स्वरूप में दिखाई दे रहा है और जीर्णशीर्ण भवन को तोड़ दिया गया है, ऐसे पेड़ जो पोले, गिरने लायक हो गये थे एवं सभी वृक्ष जलाऊ थे उन्हे अलग करके समतली मैदान बना दिया गया है और हमारी योजना है आगामी समय में सर्वसुविधा युक्त विश्राम गृह बनाने का जिसमें समय लग सकता है जिसके लिए बजट में प्रावधान करेगें और सर्वसुविधा युक्त उ’च गुणवत्ता का रेस्ट हाउस बनायेगा जायेगा। श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट-सिवनी मार्ग आने वाले समय में राष्ट्रीय रा’य मार्ग बनने जा रहा है और जब राष्ट्रीय रा’य मार्ग बनेगा तो देश-दुनिया के लोगों का विचलन होगा ऐसी स्थिति में मैं मानता हूं कि हमारा रेस्ट हाउस किसी सर्किंट हाउस से कम नही होना चाहिए ताकि हमारे आगुंताविकों का अभिनंदन कर सके, उन्हे स्व’छ व सुन्दर वातावरण मिले और उनकी आवश्यकताओं की पूर्र्ति में रेस्ट हाउस मददगार साबित हो सके। प्रेसवर्ता के दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कचरा गाड़ी का उपयोग सरपंच ने सबसे अधिक अपने घरेलु कार्य में किया
श्री बिसेन ने ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान पर तंज कसते हुए कहा कि बस स्टैण्ड में बड़ी समस्या थी पानी निकासी न होना और १३ व १४ दिसंबर को मैने देखा कि नाली में एक-एक फीट कचरा भरा हुआ है परन्तु ग्राम पंचायत को दिखाई नही दी और ७-८ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पांढरवानी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विधायक नीधि से कचरा ढोने के लिए कचरा गाड़ी दिया था परन्तु उसका उपयोग उन्होने कचरा ढोने में काम घरेलु कार्य में अधिक किया है जिसकी शिकायत भी मेरे पास आई थी कि सरपंच कचरा गाड़ी में रेत, ईट ढोने का कार्य अपने मकान बनाने व स्वयं के काम में किया है पंचायत के काम में नही किया है। जिसके कारण पंचायत में बजबजाती गंदगी का आलम रहा है जिसका पूरा दोषी वर्तमान सरपंच अनीस खान है इसलिए हमने तय किया है कि लालबर्रा को न केवल साफ-सुथरी पंचायत रखेगें बल्कि आने वाले समय में लालबर्रा, पांढरवानी, अमोली, बकोड़ा, पनबिहरी, मानपुर, बेलगांव, औल्याकन्हार पंचायत को मिलाकर नगरपरिषद बनायेगें और जब हम नगर परिषद में जाये तो नगरपरिषद के स्वरूप को लेकर जाये।
बकोड़ा में बनेगा सर्वसुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
श्री बिसेन ने कहा कि बकोड़ा में स्वास्थ्य विभाग की जमीन है जहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा और एक दानदाता ने रास्ते के लिए जमीन दान दी है जिसकी कागजी कार्यवाही बाकी हैऔर शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद बकोड़ा में सर्वसुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा। श्री बिसेन ने कहा कि रामजीटोला के पट मैदान तक पहुंचने के लिए अमोली के पास से चौड़ीकरण सड़क का निर्माण किया जायेगा साथ ही लालबर्रा मुख्यालय की सड़क का पानी निकासी के लिए नाली का भी निर्माण किया जायेगा और जरूरत पड़ेगी तो थोड़ा बहुत अतिक्रमण हटाकर वन वे रोड़ बनायेगें और हमारा प्रयास है कि सिवनी से बालाघाट नेशनल हाईवे बने और आप अवगत है कि खैरी से लवादा, लवादा से लेण्डेझरी, लेण्डेझरी से डोंगरिया से मिताली नर्सिंग होम होते हुए खुरसुड़ी तक ४१ किमी. बायपास सड़क के लिए ४६० करोड़ रूपये स्वीकृत हुआ है जिसका कार्य किया जायेगा और आने वाले समय में लालबर्रा में सुन्दर सड़क होगा।
बालाघाट जिले के इतिहास में सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
श्री बिसेन ने कहा कि १४ व १५ दिसंबर को लालबर्रा में जो स्वास्थ्य शिविर हुआ वहां बालाघाट जिले के इतिहास में सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर हुआ है और मैं जनता व प्रबुध्दजनों से यही कहना चाहूगा कि आपका सहयोग ही हमारे विकास का मार्गपरस्त करेगा और मंडी नीधि से काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है जिसका नाम राजा भोज जैविक प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स रखा है जिसका कार्य चालू है एवं मंडी बोर्ड नीधि से मंडी काम्पलेक्स से खुमान ठाकरे की दुकान तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। श्री बिसेन ने कहा कि विधायक नीधि से दो सीसी सड़क का निर्माण कार्य चालू है और ठेकेदार से कहा गया है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करें
नगरपरिषद बनाकर क्षेत्र का करेगें सर्वागीण विकास
श्री बिसेन ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी व साफ-सफाई इस एजेंडे को लेकर हम आगे बढ़ रहे है और मैं चाहूंगा कि क्षेत्र की जनता जिस तरह से अब तक सहयोग किया है आगे भी करें एवं बालाघाट विधानसभा का लालबर्रा साफ-सुथरा व सुन्दर शहर बनेगा। श्री बिसेन ने कहा कि नये वर्ष में नये विषय, नये विचार व नये विकास को लेकर जायेगें और मोक्षधाम की रख-रखाव व सफाई के लिए समिति बनी है जिसमें सभी लोग सहयोग कर रहे है और मोक्षधाम पहुंच मार्ग का पुन: नवीन सड़क का निर्माण किया जायेगा एवं पांढरवानी, अमोली व मानपुर पंचायत में जहां झाडिय़ां है उसकी कटाई कर सफाई की जायेगी एवं सफाई का कार्य अनवरत जारी रहेगा और नगरपरिषद बनने के पहले एक सुन्दर स्वरूप के रूप में नगर परिषद बनायेगें जिसके माध्यम से क्षेत्र का सर्वागीण विकास किया जायेगा और यह चुनाव राष्ट्रीय सिम्बाल पर नगर निगम के नियमानुसार होगा। श्री बिसेन ने कहा कि ठौकर मेडिकल तक नाली का निर्माण किया जा रहा है एवं बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय के नीचे से नाली निकालने का प्रयास करेगें ताकि पानी की निकासी ढलान क्षेत्र में हो सके साथ ही यहा भी कहा कि हाईवे मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटाने उनसे अनुरोध किया जायेगा नही हटाने पर प्रशासन के द्वारा हटाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here