लालबर्रा तहसील मुख्यालय से लगभग २० किमी. दूर ग्राम पंचायत लेण्डेझरी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राईज स्कूल के लिए चयनित किया गया है जहां करोड़ों रूपयों की लागत से सर्वसुविधा युक्त सीएम राईज स्कूल योजना के तहत मॉडल स्कूलों की तर्ज पर बनाया जाना है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेण्डेझरी प्राचार्या अल्पना हिन्डौल ने बताया कि सीएम राईज स्कूल के लिए लेण्डेझरी स्कूल का चयन किया गया है और भवन निर्माण के लिए १४ एकड़ भूमि का सीमांकन कार्य पूर्ण हो चुका है एवं प्रशासन के द्वारा नक्शा-खसरा तैयार किया जा रहा है एवं करीब ३० करोड़ रूपयों की लागत से सर्वसुविधायुक्त सीएम राईज स्कूल बनाया जायेगा जहां हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम की नर्सरी से कक्षा १२ वीं तक की कक्षाएं संचालित होगी और १५०० बच्चे शिक्षा अध्ययपन करेंगे और सीएम राईज स्कूल के संचालन के लिए पुरानी भवन में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
वही दूसरी और लालबर्रा शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिली और लालबर्रा ब्लाक स्तर के ऐसे बहुत से स्कूल है जो सुविधा के अभाव में है उनके पास बच्चों के खेलने के लिये खेल मैदान, सुरक्षा की दृष्टि से बाऊंड्रीवॉल नहीं है।
लालबर्रा विकासखण्ड में शासकीय माध्यमिक स्कूल से हाई व हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन हुए पर स्कूलों के पास भवन नही है ऐसी स्थिति में उन्हे पुराने भवन में ही स्कूल संचालित करना पड़ रहा है जहां सुविधाओं का भी अभाव है जिसके कारण बच्चों को भी शिक्षा अध्ययपन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बकोड़ा, मुरझड़, बकोड़ा, हायर सेकेण्डरी स्कूल बघोली, गर्रा, बडगांव है जिनके भवन स्वीकृत नही हुए है इसी तरह अधिकांश शासकीय स्कूलों में सही तरीके के शौचालय की व्यवस्था नही है न पढ़ाई के लिए पर्याप्त सुविधा है और मैदान तो अधिकांश स्कूलों में है ही नही है।