लालबर्रा में लगेगा मेगा स्वास्थ शिविर

0

नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में ८ दिसंबर को वारासिवनी अनुविभाग के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मध्य प्रदेश शासन के राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन, वारासिवनी पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल, पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन, भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेडे, वरिष्ठ भाजपा नेता छगन हनवत, जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग अजय बिसेन , वरिष्ठ भाजपाई निरंजन बिसेन, रविंद्र रूसिया , किशोर अमूले, मनोज टेंभरे, जनपद अध्यक्ष माया उइके, उपाध्यक्ष पुष्पा अमूले, मंडल अध्यक्ष दीप चौहान सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जिसमें १४ व १५ दिसंबर को सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के सौजन्य से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मेगा स्टॉफ के द्वारा मेडिसिन कैंसर रोग , हड्डी रोग स्त्री, रोग छाती एवं स्वास्थ रोग, शिशु रोग नेत्र, दंत रोग, हृदय रोग, टेस्टट्यूब विधि द्वारा बच्चा, नाक कान गला रोग सर्जरी, चर्म रोग, मानसिक रोग, पेट का रोग, किडनी एवं मूत्र रोग, डायबिटीज ,बाल श्रवण बाधित सहित अनेक प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच एवं उपचार किये जायेंगे। क्षेत्र व जिले में बहुत जरूरत मंद लोग है पर जानकारी के अभाव में वह छूट जाते है। जिसके लिये अधिकारी कर्मचारियों को उन्हें इसका प्रचार प्रसार कर बड़ी संख्या में लोगों को शिविर में भेज कर लाभान्वित करने की अपील की गई। इस अवसर पर वारासिवनी अनुविभाग के ब्लॉक वारासिवनी, खैरलांजी, लालबर्रा के स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here