वारासिवनी थाना अंतर्गत लालबर्रा रोड ग्राम गर्रा बस डिपो के आगे मोड़ में बोरवेल के बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया।इस जबरदस्त सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मृतक जिनमें नरेश पिता चंद्रभान गजभिए 55 वर्ष ग्राम मानपुर लालबर्रा और श्रीमती बबीता पति रमेश गजभिए 45 वर्ष ग्राम गारापुरी लालबर्रा निवासी है।25 सितंबर को 2:30 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों मोटरसाइकिल में बालाघाट से मानपुर लालबर्रा जा रहे थे। पोस्टमार्टम नहीं हो पाने की दशा में दोनों मृतकों की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश गजभिए ग्राम देवरी लालबर्रा प्राथमिक शाला में शिक्षक है और वे मूल रूप से गारापूरी के रहने वाले हैं किंतु नरेश गजभिए अपने परिवार के साथ मानपुर में रहते हैं जिनका छोटा भाई रमेश गजभिए अपने परिवार के साथ गारापूरी में रहते हैं और खेती किसानी करते हैं इनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है जिनकी बड़ी बेटी समरीता गजभिए बालाघाट भटेरा चौकी में किराए से रह कर नीट की कोचिंग कर रही है। बताया गया है कि 25 सितंबर को रमेश गजभिए की पत्नी बबीता गजभिए बस में बालाघाट आई थी और वह भटेरा चौकी जाकर अपनी बेटी समरीता से मिलने के बाद बस से ही अपने घर गारापुरी आने के लिए निकली थी। बबीता गजभिये का जेठ शिक्षक नरेश गजभिए भी बालाघाट आए हुए थे। बताया गया कि 2:30 बजे नरेश गजभिए अपनी भाई बहू बबीता के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट से मानपुर जाने निकले थे। लालबर्रा रोड गर्रा डिपो के आगे मोड़ में लालबर्रा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बोरवेल के ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल सवार नरेश गजभिए की मौके पर ही मौत हो गई और बबीता गंभीर रूप से घायल हो गई इस घटना की सूचना 108 एंबुलेंस और 100 डायल को दी गई थी मौके पर पहुंची ।108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल बबीता को जिला अस्पताल लाया गया जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 100 डायल की FRB 18से मृतक नरेश गजभिए को जिला अस्पताल लाया गया चुकी इस दुघर्टना की सूचना मृतकों के परिवार वालों को मिल चुकी थी जिनमें बबीता की बेटी समरिता और नरेश गजभिए के बेटे भी जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। शाम होने से पंचनामा कार्रवाई नहीं होने की कारण जिला अस्पताल पुलिस ने दोनों की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दी गई है जिनका पोस्टमार्टम 26 सितंबर को किया जाएगा।
एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और महिला घायल हो गई थी- प्रधान आरक्षक रविंद्र जैतवार
एफआरबी18 के प्रधान आरक्षक रविंद्र जेतवार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे ट्रक बालाजी बोरवेल का है उससे मोटरसाइकिल टकराई है। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई ।एक महिला घायल हो गई थी जिसे बालाघाट पहुंचाया गया है।मृतक का नाम नरेश गजभिए मानपुर निवासी है।










































