नगर मुख्यालय में ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा में बनाये गये टीकाकरण कें द्र में वैक्सीन लगाने पहुंचे ग्रामीणों में १५ जुलाई को दोपहर १.३० बजे वैक्सीन खत्म होने की जानकारी फैलते ही आक्रोश व्याप्त हो गया, इस घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल ग्राम सरपंच अनीस खान टीकाकरण केंद्र पहुंचे एवं जानकारी ली तो पता चला कि लालबर्रा टीकाकरण केंद्र हेतु निर्धारित ४५० टीके में से अन्य केंद्रों में टीके भिजवा दिये गये है जिससे अव्यवस्था का माहौल निर्मित हो गया एवं प्रात: ११ बजे से टीका लगाने की आस में बैठे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया एवं ग्रामीणों ने भी इस अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। विदित हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन के निर्देशानुसार १५ जुलाई को नगर मुख्यालय ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा में बनाये गये टीकाकरण केंद्र में ४५० डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परंतु दोपहर १.३० बजे टीकाकरण कें द्र में वैक्सीन खत्म होने की जानकारी केंद्र में पहुुंचे ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद लोगों में आक्रोश की स्थिति बन गई थी। ग्राम सरपंच अनीस खान के द्वारा लालबर्रा टीकाकरण केंद्र से अन्य केंद्र में वैक्सीन भेजे जाने की जानकारी जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई एवं मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली गई जिसके पश्चात आनन-फानन में जिन केंद्रों में वैक्सीन भिजवाई गई थी वहां से वैक्सीन के डोज वापस बुलवाये गये जिसके बाद शेष लोगों को दोपहर २ बजे से पुन: टीकाकरण कार्य प्रारंभ हुआ एवं दोपहर ३ बजे तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा, लालबर्रा केंद्र में निर्धारित लक्ष्य से अधिक ४९० लोगों को टीका लगाया गया।
बीएमओ है लापरवाह, जिला प्रशासन के निर्देश पर वापस पहुंची वैक्सीन – अनीस
पद्मेश से चर्चा में ग्राम सरपंच अनीस खान ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि लालबर्रा के लिये जिला प्रशासन से ४५० डोज का कोटा प्राप्त हुआ था जिसमें से लालबर्रा के लापरवाह बीएमओ के द्वारा १५० डोज अन्य जगहों पर भेज दिये गये, पांढरवानी-लालबर्रा पंचायत में अन्य पंचायतों के लोग भी पहुंचते है एवं जोर-शोर से हमारे द्वारा प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है जिसके पश्चात काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगाने के लिये पहुंचे परंतु ३०० लोगों को वैक्सीन लगी और शेष लोग परेशान होकर वापस चले गये। श्री खान ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमओ यहां की वैक्सीन अन्य जगह पर पहुंचाकर चिखलाबर्डी-सोनेवानी जंगल चले गये और यहां जनता परेशान होती रही जिसके पश्चात उन्होने जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन को इस घटना से अवगत करवाया जिसके पश्चात पुन: वैक्सीन उपलब्ध करवाकर टीकाकरण करवाया गया है। श्री खान ने कहा कि यहां पर शासन-प्रशासन का कार्य चल रहा है, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की जो सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना चल रही है उस पर पानी फेरने का काम बीएमओ के द्वारा किया जा रहा है जिस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये अन्यथा ऐसी स्थिति में पंचायत कैसे सहयोग कर पायेगी।
लालबर्रा में ४९० लोगों को लगाया गया टीका – डॉ.पटेल
दूरभाष पर पद्मेश से चर्चा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ऋत्विक पटेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार १५ जुलाई को लालबर्रा ब्लाक में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत २६६७ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है एवं लालबर्रा उत्कृष्ट विद्यालय में ४९० लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। डॉ.पटेल ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा टीके की उपलब्धता एवं टीका लगाने पहुंचे लोगों की संख्या के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है परंतु वैक्सीन खत्म होने के संबंध में उन्हे जानकारी नही है, लालबर्रा केंद्र में ४५० लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था एवं ४९० लोगों को टीका लगाया गया है। डॉ.पटेल ने बताया कि आदिवासी वनग्राम नवेगांव में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया था जहां पर ग्रामीणों को जागरूक व प्रेरित करने के लिये वे नवेगांव गये थे।