वारासिवनी अंर्तगत ग्राम पंचायत मुरझड़ के राजा भोज कृषि महाविद्यालय परिसर में १० मई की दोपहर में आवश्यक प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पिछड़ा वर्ग क्लयाण अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें १८ मई से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय पट प्रतियोगिता व मधुमक्खी दिवस के आयोजन के संदर्भ में विस्तार पूर्वक से चर्चा करते हुये प्रशासनिक अधिकारियों को विषय के संबंध विस्तृत जानकारी दी गई। यह आयोजन को भव्य बनाने के लिये सभी प्रकार की रूपरेखा से अवगत कराया।
पद्मेश से चर्चा में आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि यह पट प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की है। जिसमें पूरे देश के हर राज्य से बैल जोड़ी आयेगी। जिसकी तैयारी हमारे द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गई है। उन्होने कहा कि राजा भोज की प्रतिमा कृषि महाविद्यालय में लगाने और ३ दिवसीय पट प्रतियोगिता को लेकर बैठक ली गई है। इस कार्यक्रम में १ लाख से अधिक किसान का पंजीयन होगा और बड़ी मात्रा में किसान शामिल होंगे। जहां पर कृषि संबंधित विषयों को लेकर कार्यशाला का आयोजन होना है। जिसके माध्यम से किसान वर्तमान परिदृश्य में खेती के लिये शिक्षित होगा।
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि कृषि महाविद्यालय मुरझड़ फार्म अब से कृषि महाविद्यालय नेवरगॉव वा. होगा क्योकि मुरझड़ फार्म केवल नाम है क्योकि यह महाविद्यालय की भूमि नेवरगॉव वा. पंचायत के गोपीटोला में है और यहा का वोटर लालबर्रा का है। इसलिये यह राजा भोज कृषि महाविद्यालय नेवरगॉव वा. विकास खंड लालबर्रा है।
इस बैठक के दौरान श्री बिसेन ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया वही सभी प्रशासनिक अधिकारियों के उनके दायित्व भी बनाये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन, वरिष्ठ भाजपाई छगन हनवत, निरंजन बिसेन, शैलेन्द्र सेठी, कन्हैया चौहान, माया उईके, दीप चौहान, प्रदीप शरणागत, सोनू जैन, मनोज बोपचे, एसडीएम कामिनी ठाकुर व वारासिवनी, खैरलांजी, लालबर्रा का राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, जनपद , पीएचई, सहित समस्त विभाग के आला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।