लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय में स्थित वेयर हाऊस में वर्तमान समय में क्षेत्रीय कृषकोंको नगद प्रणाली से खाद का वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक खाद लेने के लिये वेयर हाऊस पहुंच रहे है परंतु वेयर हाऊस से घंटों इंतजार करने के बाद भी खाद न मिलने से किसानों में आक्र ोश पनप रहा है। क्षेत्रीय कृषकों से शिकायत मिलने पर १७ अगस्त को शाम ४ बजे वेयर हाऊस पहुंची पद्मेश की टीम ने पाया कि भारी संख्या में कृषक खाद मिलने का इंतजार कर रहे थे। वेयर हाऊस में पहुंचने वाले किसानों को धूप व बारिश से बचाने हेतु कोई इंतजाम नहीं थे और ना ही पीने के पानी व बैठने की कोई व्यवस्था थी। किसानों ने कहा कि वेयर हाऊस में किसानों को नगद राशि देने पर प्रति एकड़ के हिसाब से खाद उपलब्ध कराई जा रही है परंतु वेयर हाऊस में खाद विक्रय हेतु एक ही काऊंटर होने के कारण दूर दराज से आने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं वेयर हाऊस प्रबंधन के द्वारा किसानों के लिये पीने के पानी, छांव व बैठक व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। किसानों ने बताया कि ब्लाक में एकमात्र इसी स्थान पर नगद प्रणाली से खाद वितरण होने के कारण सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन किसान यहां आ रहे है जिससे अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है जबकि ब्लाक अंतर्गत १७ सोसायटियां है जहां पूर्व में किसानों को नगदी व उधार खाद वितरण किया जाता था परंतु अभी बीते कुछ समय से सोसायटियों से नगदी खाद वितरण नहीं किया जा रहा है जिसके चलते वेवेयर हाऊस मेंनगदी खाद लेने पहुंच रहे है जहां किसानों की अधिक भीड़, स्टॉक की कमी एवं सर्वर डाऊन होने के कारणकिसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय कृषकोंनेशासन प्रशासन से मांग की है कि सोसायटियों से नगर खाद वितरण की व्यवस्था बनाई जाये एवं दूरदराज से खाद के लिये वेयर हाऊस पहुंचने वाले किसानों की सुविधा हेतु व्यवस्था बनाई जाये।
१७ सोसायटियों से किसानों को नगद वितरित की जाये खाद – अधि.सर्राठे
प्मेश से चर्चा में अधिवक्ता बाबूलाल सर्राठे ने कहा कि पूरे लालबर्रा ब्लाक के किसानों को एकमात्र यही से नगदी में खाद का वितरण किया जा रहा है जिससे व्यवस्था बिगड़ रही है और अधिकांश किसान सुबह से भूखे प्यासे यहां पर परेशान हो रहे है। श्री सर्राठे ने कहा कि ब्लाक की १७ सोसायटियों से किसानों को खाद का नगद व उधार वितरण होना चाहिये परंतु यदि शासन यह नहीं कर सकती है तो इसी स्थान पर ३ से ४ काऊंटर बनाये जायें जहां पर किसानों का रजिस्ट्रेशन व खाद वितरण सुचारू रूप से हो सके। श्री सर्राठे ने बताया कि अभी बारिश हो रही है परंतु यहां कि सानों को सर छिपाने की जगह नहीं है, शौचालय की व्यवस्था नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, यह सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी विके्रता विपणन संघ की है परंतु उनके द्वारा किसी तरह की कोई व्यवस्था किसानों के लिये नहीं की गई है।
गोदाम में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाये खाद – परवेज
पंढरापानी निवासी कृषक शेख परवेज ने बताया कि एक माह से शासन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रही है एवं किसानों को जैसे ही पता चलता कि खाद आई है तो किसान सुबह ५ बजे से बिना कुछ खाये पीये यहां लाईन में लग जाते है। उन्होने बताया कि इनकी मशीन खराब होने से किसानों के फिंगरप्रिंट नहीं ले पा रहे है और जब तक किसानों के फिंगरप्रिंट मशीन में स्कैन नहीं होंगे तब तक किसानों को खाद का वितरण नहीं हो पायेगा। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए गोदाम में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई एवं इसके वितरण की प्रक्रिया भी सरल की जाये जिससे किसानों को आसानी से खाद प्राप्त हो सके।
वेयर हाऊस में किसानोंके लिये नही है कोई व्यवस्था – देवीदयाल
अतरी निवासी कृषक देवीदयाल रहांगडाले ने बताया कि वे सुबह ९ बजे से आये है एवं उनके द्वारा अपने सारे दस्तावेज जैसे पावती व आधारकार्ड जमा कर दिया गया हैउसके बाद भी अभी तक खाद का वितरण नहीं किया गया है। श्री रहांगडाले ने बताया कि वेयर हाऊस में किसानों के लिये किसी तरह कोई व्यवस्था नही की गई है, सुबह से किसान धूप में तप रहे है और बारिश में भीग रहे है, यहां पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई है। श्री रहांगडाले ने कहा कि हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि पूर्व की तरह प्रत्येक सोसायटी में नगदी खाद वितरण किया जाये जिससे किसानों को आसानी से खाद प्राप्त हो सके।
सर्वर डाऊन होने एवं स्टॉक की कमी के कारणआ रही परेशानियां – भारती
वेयर हाऊस गोदाम प्रभारी भारती कौशले ने बताया कि इस वर्ष समिति किसानों को खाद का नगद वितरण नहीं कर रही है जिससे यहां पर किसानों की भीड़ लगी हुई है एवं स्टॉक भी पर्याप्त मात्रा न होने के कारण हमें खाद वितरण में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वेयर हाऊस में किसानों को व्यवस्था प्रदान करने पूरा प्रयास किया जा रहा है, प्रतिदिन स्टॉक की उपलब्धता व सेवा सहकारी समितियों की डिमांड को देखते हुए कार्य किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले समितियों को आरओ के आधार पर खाद भिजवाया जा रहा है उसके पश्चात स्टॉक अपडेट कर किसानों के फिंगरप्रिंट लेकर सत्यापन करने के बाद उन्हें खाद का वितरण किया जा रहा है परंतु सर्वर डाउन होने के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण परेशानियां आ रही है।