लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा में माँ सतबहनी मंदिर के पास अज्ञात चोर के द्वारा सूने मकान के दरवाजे का कुंदा तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ३६ वर्षीय पांढरवानी निवासी दिनेश पिता कारूलाल सिरसाम वर्ष २००३ से वार्ड क्रमांक १४ सतबहनी मंदिर के पास अपनी बुआ कामुना बाई कुमरे के साथ उनके घर में रहता है एवं फोटोग्राफी का काम करता है, उसकी बुआ कामुना बाई स्वास्थ्य खराब होने के कारणकरीब २ माह से बालाघाट में अपनी भतीजी के घर पर रहकर इलाज करवा रही है, ३ जुलाई को दोपहर १२ बजे वह बुआ कामुना बाई के घर में बाहर से ताला लगाकर फोटोग्राफी के लिये सिवनी चला गया जिसके बाद जब ९ जुलाई को शाम ६ बजे बुआ के घर वापस आया तो देखा कि बाहर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था एवं दरवाजा पर लटका हुआ था जिसके बाद उसने अपनी बड़ी बहन मीना कुमरे को बुलाया और घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था, घर में अंदर रखी पेटी का कुंदाभी टूटा हुआ था, पेटी के अंदर रखासोने का मंगलसूत्र का पेंडल, सोने की अंगूठी, १ जोड़ी चांदी की पैरपट्टी व कुछ नगदी रूपये नही थे, अज्ञात चोर के द्वारा तकरीबन ४० हजार रूपये के सामान की चोरी की गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा ४५७ व ३८० के तहत अपराध पंजीबध्द किया है, इस मामले की कायमी प्रधान आरक्षक प्रशांत बंसोड़ के द्वारा की गई है।