लालबर्रा : सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत !

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत खिर्री निवासी सुरेश पटले का ५ वर्षीय बेटा लविश पटले का पड़ोस में बन रहे नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक के अंदर से पुलिस ने ५ मई की रात ८ बजे शव बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश पटले के मकान के समीप पड़ोस के आकाश का नवनिर्मित मकान का निर्माण कार्य जारी है और ५ मई को दोपहर ३ बजे लविश अपने दोस्तों के साथ नवनिर्मित मकान के सामने खेल रहा था।

उसके बाद लविश परिजनों को देरशाम तक दिखाई नही दिया जिसकी आसपास पतासाजी भी की गई परन्तु कई कुछ पता नही चला।

जिसके बाद बाजू में बन रहे नवनिर्मित मकान के बने सेप्टिक टैंक में जाकर देखा गया तो लविश सैफ्टिंग टैंक के पानी में डुबा हुआ था।

जिसके बाद तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई एवं सेप्टिक टैंक में ५ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत होने की जानकारी ग्राम में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस रात करीब ८ बजे घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणजनों की मदद से सैफ्टिंग टैंक के अंदर से ५ वर्षीय लविश का शव बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया एवं ६ मई को सुबह १० बजे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं पुलिस से मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here