नौकरी के बदले जमीन केस (Land for Jobs Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को जमानत मिल गई है। बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में तीनों की पेशी हुई।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को 50,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी। यह घोटाला उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से उनकी जमीन अपने नाम करवा ली। कोर्ट में सुनवाई के दौरान यादव परिवार समेत कुल 17 आरोपी मौजूद थे।
इससे पहले मामले की जांच कर रही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने उन्हें 4 अक्टूबर को पेश होने को कहा था।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा था कि सुनवाई होती रहती है और उनके परिवार ने डरने लायक कुछ नहीं किया है।
पिछली सुनवाई में सभी आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने कहा था कि सबूत प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी सहित विभिन्न अपराधों को दर्शाते हैं। सीबीआई ने तीन जुलाई को आरोपपत्र दाखिल किया।










































