लियोनल मेसी को अर्जेंटिना में डिनर करना पड़ा महंगा:होमटाउन रोसारियो में झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ी, पुलिस फोर्स ने बचाया

0

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को अपने होमटाउन अर्जेंटीना के रोसारियो जाना महंगा पड़ गया। दरअसल मेसी सोमवार रात को अपने फॅमिली के साथ डिनर करने गए थे। लेकिन मेसी के शहर में होने की खबर फैल गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम मेसी को देखने के लिए पहुंच गया। मेसी अपना डिनर भी पूरा नहीं कर पाए और उन्हें अर्जेंटीना की सिक्योरिटी फोर्स ने निकाला।

मेसी पलेर्मो रेस्टोरेंट गए थे, यह दुनिया के 50 बेस्ट रेस्टोरेंट की लिस्ट में 13वें स्थान पर है।

इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलेंगे मेसी
अर्जेंटीना टीम में नाम आने के बाद इंटरनेशनल ब्रेक की वजह से मेसी स्वदेश लौटे है। मेसी पनामा और कुराकाओ के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेंगे। मेसी की टीम PSG पहले ही UEFA चैंपियंस लीग से बाहर हो चुके है। उन्हें राउंड ऑफ 16 में बायर्न म्यूनिख ने हराया। अब मेसी का फोकस लीग पर है।

रोसारियो में हाल ही में मेसी के ससुराल परिवार के ऊपर एक सुपरमार्केट में हमला हुआ था।स्थानीय पुलिस के मुताबिक सुपरमार्केट में 14 शॉट दागे गए थे, और अपराधी ने धमकी भी दी थी, जिसमें लिखा था कि, ‘मेसी,हम तुम्हारा इंतजार कर रहे है। इस बार मेयर जेवकिन भी आपको नहीं बचा पाएंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here