लू से बचने का अलर्ट जारी,चुभन दे रही भीषण गर्मी

0

बालाघाट जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार उछाल देखा जा रहा है।लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसी तापमान ने जिले वासियों को हलाकान कर रखा है।

लोग अब रात दिन कूलर और पंखे के बिना नहीं रह रहे हैं। अब दिन और रात दोनों गर्म होने लगे हैं।रविवार को पूरा दिन चली गर्म हवाओं के बीच शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा वहीं मौसम विभाग ने सोमवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई है।

जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है।लगातार बढ़ते जा रहे इस तापमान के चलते जिले भर मे माह अप्रैल में ही मई माह का एहसास होने लगा है वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में 15 अप्रैल के बाद तापमान के और अधिक बढ़ने,लु चलने, धूप के थपेडो भरी उमस हवाए चलने की आशंका जताई है।

बढ़ती गर्मी को लेकर लोगो ने बताया कि ने बताया कि गर्मी बहुत अधिक बढ़ गई है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है वही लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है

गन्ना रस विक्रेता अनिल कुमार बहेकार ने बताया कि गर्मी के चलते पानी की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन पानी नहीं मिल पा रहा है लोग पानी पीने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं वही हमारा काम भी डाउन है।

स्थानीय निवासी भूमिका मदनकर ने बताया कि गर्मी बहुत है जिससे उम्मीद बढ़ गई है। उमस बढ़ गई है अभी बीच में जो मौसम बदला था उससे अधिक परेशानी हो गई है।

कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव मौसम वैज्ञानिक धर्मेंद्र आगाशे ने बताया कि वर्तमान समय में लू जैसी स्थिति बन गई है इस लू से सभी को बचना चाहिए। हमारा निवेदन है कि लोग सुबह और शाम काम करें। धूप में निकलने से बचें। अति आवश्यक होने पर गमछा या टोपी पहन कर ही धूप से निकले। पानी की समुचित व्यवस्था रखें ,वही घर में बने पेयजल जैसे नींबू शरबत, ओआरएस घोल, छाछ या आम का पना आदि का उपयोग करें। किसान भाई भी सुबहा या शाम को ही खेत में काम करें, दोपहर में काम करने से उन्हें लू लग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here