भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क को लॉकडाउन के चलते रविवार बंद कर दिया है। रात में होने वाली नाइट सफारी पर भी रोक लगा दी है। शनिवार रात से लेकर सोमवार तड़के तक किए गए लॉकडाउन के कारण पार्क प्रबंधन ने उक्त आदेश जारी किया है। अब वन विहार नेशनल पार्क शुक्रवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक खुला रहेगा। पूर्व में पार्क प्रत्येक रविवार को भी खुला रहता था। पार्क को बंद रखने के आदेश शनिवार जारी किए है। वन विहार नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि अगले आदेश तक पार्क को प्रत्येक रविवार बंद रखा जाएगा।
पार्क में प्रवेश के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
– सभी पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
– पार्क के अंदर किसी भी स्थान पर थूक नहीं सकेंगे।
– पार्क के अंदर पॉलीथिन का उपयोग नहीं कर सकेंगे, समूह में नहीं चल सकेंगे।
– एक-दूसरे से सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
– चार पहिया वाहन में निर्धारित से अधिक लोग बैठकर सफर नहीं कर सकेंगे।
– कोरोना संक्रमण के चलते समूह में पर्यटकों को पार्क के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– उपयोग किया गया मास्क पार्क के अंदर किसी स्थान पर नहीं फेंक सकेंगे। यदि कोई यह करता पाया गया तो जुर्माने की कार्रवाई होगी।
– पार्क के अंदर वन्यप्राणियों के बाड़ों को स्पर्श नहीं कर सकेंगे।
– वन्यप्राणियों को आवाज नहीं दे सकेंगे, उनकी तरफ कुछ फेंकने की कोशिश की तो जुर्माना लगेगा।
– बाड़े से सटकर खड़े होने वाले चीतल, हिरण, नीलगाय, सांभर समेत दूसरे वन्यप्राणियों को छूने का प्रयास नहीं कर सकेंगे।