लॉन्च के 2 महीने के भीतर मेड इन इंडिया आईफोन-14:चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट में बनेगा, नवंबर से देश में मिलने लगेगा

0

आईफोन-14 रिलीज के दो महीने के भीतर एपल इसे भारत में बनाने का प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह कदम प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद इसके प्रोडक्शन में 6 से 9 महीने की देरी को कम करने के लिए लिए उठाया है। दरअसल, एपल लंबे समय से भारत में आईफोन बना रहा है, लेकिन नए मॉडल का प्रोडक्शन यहां पर हमेशा देरी से शुरू होता है।

कंपनी सबसे पहले चीन में अपने नए आईफोन बनाना शुरू करती है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे संघर्ष और चीन में लॉकडाउन के डर को देखते हुए कंपनी अब नए ऑप्शन की तलाश कर रही है। TF इंटरनेशनल सिक्योरिटीज ग्रुप के मिंग-ची कू जैसे एनालिस्ट के अनुमान हैं कि एपल दोनों देशों से अगले आईफोन को लगभग एक ही समय में शिप करेगा, जो एपल के लिए सप्लाई चेन का बेंचमार्क साबित होगा।

भारत में बना पहला आईफोन-14 अक्टूबर या नवंबर तक
एपल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आईफोन मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप चेन्नई के बाहर अपने प्लांट में आईफोन-14 को असेंबल कर रहा है। इसके बाद अनुमान है कि भारत में बना पहला आईफोन-14 यहां अक्टूबर या नवंबर में मिल सकता है। हालांकि कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल के स्पोक्सपर्सन ने इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया। वहीं फॉक्सकॉन ने भी इस पर जवाब नहीं दिया।

भारत में आईफोन-14 बनने की खबर से रेडिंगटन के शेयर उछले
भारत में आईफोन-14 के मैन्युफैक्चरिंग की खबर के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 10% की तेजी दिखी। यह 3 हफ्ते की सबसे ज्यादा बढ़त रही। रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड IT प्रोडक्ट और मोबाइल हैंडसेट सप्लायर और एपल प्रोडक्ट का रीसेलर है।

एपल 2017 से भारत में बना रही आईफोन
एपल और फोक्सकॉन के कुछ लोगों ने इस साल भारत में एक साथ प्रोडक्शन शुरू करने की उम्मीद जताई थी। एपल के पार्टनर ने 2017 में भारत में आईफोन बनाना शुरू किया। सरकार मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत टेक्नोलॉजी प्रोडक्शन के लिए फाइनेंशियल मदद की पेशकश कर रही है।

आईफोन-14 सीरीज की कीमत (एक्सपेक्टेड)
आईफोन-14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच, आईफोन-14 प्रो और आईफोन-14 प्रो मैक्स की कीमत पिछले साल के आईफोन-13 प्रो और आईफोन-13 प्रो मैक्स की तुलना में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) बढ़ सकती है।

आईफोन-14 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स (एक्सपेक्टेड)

प्रो मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर
आईफोन-14 में 6.1 इंच की स्क्रीन हो सकती है और 14 मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। प्रो मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर भी शामिल हो सकता है। 14 प्रो स्क्रीन प्रोटेक्टर की लीक इमेज से पता चलता है कि यह एक गोली के आकार के कटआउट को स्पोर्ट करेगा जिसके बगल में एक होल-पी स्लॉट होगा। यह डिजाइन पहले लीक हुए CAD रेंडरर्स की तरह दिखती है।

आईफोन-14 प्रो मैक्स में 4,325 mAh की बैटरी
आईफोन-14 सीरीज में बैटरी कैपेसिटी बढ़ने की भी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आईफोन-14 में 3,279 mAh और आईफोन-14 प्रो में 3,200 mAh की बैटरी हो सकती है। इसी तरह आईफोन-14 मैक्स में 4,325 mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा प्रो मॉडल USB 3.0 स्पीड (5Gbps) के साथ अपग्रेडेड लाइटनिंग कनेक्टर के साथ आ सकते हैं।

आईफोन-14 प्रो मैक्स में 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर
एनालिस्ट मिंग-ची कू के मुताबिक आईफोन-14 सीरीज में f/1.9 अपर्चर लेंस और ऑटोफोकस के साथ एक अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कुओ ने यह भी दावा किया कि 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है।

आईफोन-14 में परफॉर्मेंस के लिए एपल A16 बायोनिक चिप
14 प्रो और फॉम्प्रो मैक्स में नई एपल A16 बायोनिक चिप होगी। जबकि 14 और 14 मैक्स में एपल A15 बायोनिक चिप हो सकती है जो 13 सीरीज की तरह होगी। एक ही चिप से लैस होने के बावजूद, अपने नए सेल्युलर मॉडम और इंटरनल डिजाइन की वजह से 14 और मैक्स के परफॉर्मेंस के बढ़ने की उम्मीद है।

आईफोन-14 सीरीज 6 GB तक की रैम के साथ आ सकती है
प्रो और गैर-प्रो मॉडल के बीच परफॉर्मेंस के अंतर के स्मार्टफोन की मेमोरी से समझ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 14 प्रो और प्रो मैक्स में 6GB LPDDR5 रैम होने की उम्मीद है। पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रो मॉडल में 2 TB तक का स्टोरेज भी मिल सकता है। दूसरी ओर 14 और 14 मैक्स में 14 प्रो और प्रो मैक्स के मुकाबले स्लो 6 GB LPDDR4X रैम होने की उम्मीद है।

आईफोन-14 में ‘मिनी’ सीरीज नहीं मिलेगी
लीक्स से पता चला है कि आईफोन-14 सीरीज में कॉम्पैक्ट ‘मिनी’ वैरिएंट नहीं मिलेगा। एपल ने इसकी बिक्री कम होने की वजह से यह फैसला लिया है। छोटे साइज के आईफोन का ऑप्शन केवल आईफोन SE-सीरीज ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here